यूपी में आधी रात चली तबादला एक्सप्रेस, इन अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने एक बार फिर बड़े पैमाने प्रशासनिक पर फेरबदल किया है। सरकार ने शुक्रवार आधी रात 13 आईएएस, तीन आईपीएस और चार वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। बदायूं के जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह को जौनपुर का डीएम नियुक्त गया है।

Update:2023-08-04 09:16 IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने एक बार फिर बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया है। सरकार ने शुक्रवार आधी रात 13 आईएएस, तीन आईपीएस और चार वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। बदायूं के जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह को जौनपुर का डीएम नियुक्त गया है, तो वहीं श्रीवस्ती के डीएम ओम प्रकाश आर्या को गाजीपुर के जिलाधिकारी के तौर पर नियुक्त किया गया है।

सरकार ने बस्ती की डीएम माला श्रीवास्तव और एसपी पंकज कुमार दोनों का तबादला कर दिया है। माला श्रीवास्तव को विशेष सचिव आईटी और इलेक्ट्रॉनिक के पद पर भेजा गया है।

यह भी पढ़ें...सावधान: यहां हो सकता है बड़ा आतंकी हमला, संदिग्ध व्यक्ति की सूचना देने का आदेश

जानिए किस अधिकारी का कहां हुआ ट्रांसफर

-पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आशुतोष निरंजन को बस्ती का डीएम बनाया गया है।

-जौनपुर के जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी को पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के पद पर तैनात किया गया है।

-बदायूं के जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह को जौनपुर का डीएम बनाया गया है।

यह भी पढ़ें...शी जिनपिंग की ऐसी है प्रेम कहानी, चीनी राष्‍ट्रपति की ये बात नहीं जानते होंगे आप

-विशेष सचिव, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग, कुमार प्रशांत को बदायूं का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है।

-बस्ती की डीएम माला श्रीवास्तव को उनके पद से हटा कर विशेष सचिव, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के पद पर तैनात किया है।

-पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक गोविन्द राजू एनएस को परियोजना निदेशक, ग्रेटर शारदा सहायक सामादेश क्षेत्र विकास प्राधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें...उन्नाव एक्सीडेंट मामला: CBI ने दायर की चार्जशीट, सेंगर और सहयोगियों पर हत्या…

-गाजीपुर के डीएम के बालाजी को पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया है।

-श्रावस्ती के डीएम ओम प्रकाश आर्य को गाजीपुर का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है।

-वाणिज्य कर मुख्यालय में अपर आयुक्त यशु रूस्तगी को श्रावस्ती का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है।

-सूर्य मणि लालचंद को वाणिज्य कर मुख्यालय में अपर आयुक्त के पद पर नियुक्ति दी गई है। सूर्य मणि परियोजना निदेशक, ग्रेटर शारदा सहायक सामादेश क्षेत्र विकास प्राधिकारी के पद पर तैनात थे।

यह भी पढ़ें...शोर मंदिर: PM मोदी और जिनपिंग की दोस्ती का गवाह बना ये मंदिर, ऐसी हैं खूबियां

-अपर खाद्य आयुक्त संतोष कुमार को संभागीय खाद्य नियंत्रक के पद पर नियुक्ति दी गई है। अभी तक वे इसका अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे।

-वन विभाग के विशेष सचिव अनिल कुमार को खाद्य आयुक्त नियुक्त किया गया है।

-विशेष सचिव, अमृत त्रिपाठी को सचिवालय प्रशासन विभाग के विशेष सचिव के पद पर तैनात किया गया है।

Tags:    

Similar News