सपा का ब्राह्मण प्रेम: योगी सरकार के मंत्री का तीखा वार, बोले उतर जाएगा नशा

योगी सरकार में बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश चंद्र द्विवेदी ने समाजवादी पार्टी के ब्राह्मण और परशुराम प्रेम को लेकर तीखा कटाक्ष किया है।;

Update:2020-08-25 12:39 IST
सपा का ब्राह्मण प्रेम: योगी सरकार के मंत्री का तीखा वार, बोले उतर जाएगा नशा

लखनऊ: योगी सरकार में बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश चंद्र द्विवेदी ने समाजवादी पार्टी के ब्राह्मण और परशुराम प्रेम को लेकर तीखा कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के जिला पदाधिकारियों की सूची देखकर उन लोगों का ब्राह्मण प्रेम नशा उतर जाएगा जो परशुराम- परशुराम का खेल खेल रहे हैं।

ये भी पढ़ें:यूपी के इस जिले में कोरोना से 24 घंटे में 16 लोगों की मौत, हटाये गये डीएम

योगी सरकार के बेसिक शिक्षा मंत्री ने सोशल मीडिया पर अपनी टिप्पणी डाली है

मंगलवार को योगी सरकार के बेसिक शिक्षा मंत्री ने सोशल मीडिया पर अपनी टिप्पणी डाली है। पार्टी के जिला व शहर अध्यक्षों की सोमवार को जारी की गई सूची को संलग्न करते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग पिछले एक महीने से ब्राह्मण ब्राह्मण और परशुराम प्रसाद खेल रहे हैं। ऐसे प्रबुद्ध लोग समाजवादी पार्टी की सूची को गौर से देख ले उनका सपा के ब्राम्हण प्रेम का नशा उतर जाएगा। हिंदी के साथ उर्दू में भी छपे पार्टी के लेटर हेड पर जारी की गई इस सूची से संस्कृत को अपनी भाषा मानने वाले ब्राह्मण ठगा महसूस कर रहे होंगे। अगर ऐसा है तो वह समाजवादी पार्टी के ब्राह्मण नेताओं को फोन कर अपनी शंका का समाधान कर सकते हैं।

डॉ सतीश चंद्र द्विवेदी ने सपा पर आरोप लगाया है

अपनी इस टिप्पणी के जरिए उन्होंने समाजवादी पार्टी पर ब्राह्मणों की उपेक्षा का आरोप लगाया है । दरअसल समाजवादी पार्टी ने सोमवार को 14 जिलों में अध्यक्ष , महानगर अध्यक्ष और समेत 19 पदाधिकारियों के नामों की सूची जारी की है इस पूरी सूची में एक भी ब्राह्मण वर्ग के कार्यकर्ता को अवसर नहीं दिया गया है। शिक्षा मंत्री का इशारा समाजवादी पार्टी की इसी रीति नीति की ओर है जिसके तहत ब्राह्मण वर्ग के लोगों को हिस्सेदारी नहीं मिल पाती है।

ये भी पढ़ें:देश में कोरोना का कहर: अब तक 58390 लोगों की मौत, इस राज्य को मिली राहत

उन्होंने कहा कि जो पार्टी अपने संगठन में ब्राह्मणों को उनका सम्मान देने के लिए तैयार नहीं है वह परशुराम की मूर्ति के बहाने ब्राह्मणों को केवल ठगने की कोशिश ही कर सकती है। ब्राह्मणों को वास्तविक सम्मान समाजवादी पार्टी में किसी भी तरह संभव नहीं है।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News