Umesh Pal Murder Case: योगी सरकार को साँप का फन कुचलना अच्छी तरह आता है, बोले सिद्धार्थ नाथ सिंह
Umesh Pal Murder Case: उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता एवं प्रयागराज के शहर पश्चिमी से बीजेपी विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह आज 24 फरवरी को दिनदहाड़े धूमनगंज इलाके में हुई उमेश पाल की हत्या में मृतक उमेश पाल के घर उनके परिवार से मिलने पहुंचे है।
Umesh Pal Murder Case: उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता एवं प्रयागराज के शहर पश्चिमी से बीजेपी विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह आज 24 फरवरी को दिनदहाड़े धूमनगंज इलाके में हुई उमेश पाल की हत्या में मृतक उमेश पाल के घर उनके परिवार से मिलने पहुंचे जहां उन्होंने मृतक परिवार को सांत्वना दी एवं कहा कि कुछ भी हो अपराधियों को बक्सा नहीं जाएगा, और उन्हें कड़ी से कड़ी कार्रवाई के तहत सजा मिलेगी।
इस अवसर पर उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इस घटना द्वारा घोर भर्त्सना की गई है, तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा के अधिवेशन के दौरान दम भरते हुए कहा है कि इस घटना में शामिल किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा।बीजेपी से प्रयागराज के पश्चिमी क्षेत्र से विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने मीडिया से बात करने के दौरान उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि जब उन्होंने हमेशा से कांटे वाला पेड़ लगाया है तो गुलाब के फूल नहीं खिल सकता है।
माफियाओं को जड़ से हटाने का चल रहा काम
पिछले 6 वर्षों से लगातार हम लोग माफिया और माफिया राज के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहे हैं और उनके जड़ से खोदकर हटाने का काम कर रहे हैं। इस घटना में जिस माफिया का हाथ है उन कातिलों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने प्रयागराज में व्याप्त अव्यवस्था के बारे मे पूछे सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मैं मानता हूं कि प्रशासनिक व्यवस्था में थोड़ा बहुत उतार-चढ़ाव बना हुआ अभी और स्थिरता की जरूरत है।
इस हत्याकांड का इससे कोई संबंध नहीं है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि जहां एक ओर परिवार के साथ उत्तर प्रदेश सरकार खड़ा है, वहीं दूसरी ओर कानून व्यवस्था को सुधार करने के लिए व्यवस्था की जा रही है। हत्याकांड पर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सार्वजनिक तौर पर नहीं बता सकता लेकिन जल्दी आपको इसके परिणाम स्वयं आपको देखने को मिलेंगे एवं परिणाम काफी सुखद होंगे।