शिक्षामित्रों को मिला बड़ा तोहफा, योगी सरकार दे रही 1.60 लाख लोगों को ये लाभ

शिक्षा मित्रों के संगठन द्वारा 11 मार्च को महानिदेशक स्कूली शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक को पत्र भेजकर आदेश का क्रियान्वयन कराने की मांग की है। शहर में 3300 से अधिक शिक्षामित्र हैं। शिक्षामित्रों पर पीएफ विभाग के नियम एक अप्रैल 2015 से प्रभावी हो चुके हैं।;

Update:2020-03-15 15:45 IST

लखनऊ: आखिरकार प्रदेश में शिक्षामित्रों द्वारा किया गया संघर्ष रंग लाया और कानपुर समेत प्रदेश भर के करीब 1.60 लाख शिक्षामित्रों और अनुदेशकों को पीएफ मिलने का रास्ता साफ हो गया है। लखनऊ क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त कार्यालय ने मामले की सुनवाई के बाद यह फैसला सुनाया है। इसमें शिक्षामित्रों पर ईपीएफ के प्रावधान लागू कर एक अप्रैल 2015 से योजना का लाभ देने के निर्देश दिए गए हैं।

पीएफ विभाग के नियम एक अप्रैल 2015 से होंगे प्रभावी

बता दें कि शिक्षा मित्रों के संगठन द्वारा 11 मार्च को महानिदेशक स्कूली शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक को पत्र भेजकर आदेश का क्रियान्वयन कराने की मांग की है। शहर में 3300 से अधिक शिक्षामित्र हैं। शिक्षामित्रों पर पीएफ विभाग के नियम एक अप्रैल 2015 से प्रभावी हो चुके हैं।

कानपुर समेत प्रदेश के किसी भी बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से पीएफ आदि का भुगतान नहीं किया जा रहा था। इसके बाद शिक्षामित्रों की शिकायत के बाद पीएफ विभाग की ओर से बीते एक साल से सेवन-ए की कार्रवाई की जा रही थी।

शिक्षामित्रों की देनदारी

कानपुर स्थित क्षेत्रीय भविष्य निधि संगठन ने अगस्त 2019 में कानपुर नगर, कानपुर देहात, ललितपुर, महोबा के बीएसए के खाते विभाग ने अटैच कर लिए थे। कानपुर नगर के 3300 शिक्षामित्रों की देनदारी 8 करोड़ 53 लाख, कानपुर देहात 2650 के शिक्षा मित्राें की देनदारी 7 करोड़ 77 लाख, ललितपुर के 2300 शिक्षामित्रों की देनदारी 7 करोड़ 21 लाख और महोबा के 1600 शिक्षा मित्रों की देनदारी 4 करोड़ 48 लाख रुपये निकली थी।

ये भी देखें: भारी बर्फबारी से कोहराम: यहां गिरा हिमखंड, मची अफरा-तफरी

इसके अलावा जिला लोक शिक्षा कल्याण समिति के 1150 प्रेरकों की 1 करोड़ 96 लाख की देनदारी निकाली गई थी। इसके बाद कानपुर बीएसए ने एक याचिका हाईकोर्ट में लगाई थी। इसमें कहा था कि ईपीएफ के प्रावधान उन पर लागू नहीं होते हैं।

कई सुनवाई के बाद दिसंबर 2019 में हाईकोर्ट लखनऊ खंड पीठ की बेंच ने सर्व शिक्षा अभियान के निदेशक को सभी शिक्षामित्रों का डाटा एक महीने के भीतर पीएफ विभाग को देने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा डाटा मिलने के बाद 8 सप्ताह में मामला निस्तारित करने को कहा था। इसके अलावा लखनऊ के पीएफ विभाग को पूरा मामला देखने के निर्देश दिए थे।

24 फरवरी को सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित कर लिया था

लखनऊ के क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त ने 24 फरवरी को मामले में सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित कर लिया था। इसके बाद 28 फरवरी को आदेश जारी किया गया। इसमें शिक्षामित्रों के पक्ष में फैसला देते हुए कहा गया कि ईपीएफ के प्रावधान एक अप्रैल 2015 से लागू किए जाएंगे। महानिदेशक स्कूली शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक को पत्र आदेश के संबंध में पत्र भेजा गया है।

कानपुर समेत पूरे प्रदेश में करीब एक हजार शिक्षामित्रों की मौत हो चुकी है। अब उनके परिजनों को ईपीएफ योजना के लाभ मिल सकेंगे। - त्रिभुवन सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ

ये भी देखें: नीतीश सरकार ने लिया बड़ा फैसला, चुनाव से पहले की ये घोषणा

शिक्षामितत्रों ने क्या बोला

शिक्षामित्र पीएफ के हकदार थे। ईपीएफ योजना का लाभ मिलने से पूर्व में दिवंगत हो चुके शिक्षामित्रों के परिजनों को लाभ मिल सकेगा। - ध्रुव कुमार जायसवाल, शिक्षामित्र

पीएफ के लिए लंबे समय से शिक्षा विभाग और पीएफ विभाग से मांग की जा रही थी। यह फैसला शिक्षामित्रों के परिवार के लिए भी महत्वपूर्ण है। - विवेक मिश्रा, शिक्षामित्र

शिक्षामित्रों को भी अब पीएफ जैसी सामाजिक सुरक्षा मिल सकेगी। अब शिक्षा विभाग इसे तय समय से लागू करें और लाभ दे। - मनीष श्रीवास्तव, शिक्षामित्र

Tags:    

Similar News