अमेठी का एक ऐसा लाल,जो सेना की तैयारियों में नवजवानों को दे रहा ट्रेनिंग

आर्मी में जॉब करने वाले आर्मी मैन अक्सर करके छुट्टियां तभी लेते सुनाई देते हैं जब घर पर शादी-ब्याह का प्रोग्राम हो, अन्य कोई कार्यक्रम या फिर कुछ ज्यादा समय के लिए अपनों से दूरी होने पर। लेकिन यहां अमेठी में आर्मी का एक ऐसा आर्मी मैन भी है जो जाब से छुट्टियां लेकर सिर्फ इस विचार से घर आता है के क्षेत्र के अधिक-अधिक नवजवानों को ट्रेनिंग देकर उन्हें तैयार किया जा सके।;

Update:2018-11-29 21:25 IST

अमेठी: आर्मी में जॉब करने वाले आर्मी मैन अक्सर करके छुट्टियां तभी लेते सुनाई देते हैं जब घर पर शादी-ब्याह का प्रोग्राम हो, अन्य कोई कार्यक्रम या फिर कुछ ज्यादा समय के लिए अपनों से दूरी होने पर। लेकिन यहां अमेठी में आर्मी का एक ऐसा आर्मी मैन भी है जो जाब से छुट्टियां लेकर सिर्फ इस विचार से घर आता है के क्षेत्र के अधिक-अधिक नवजवानों को ट्रेनिंग देकर उन्हें तैयार किया जा सके।

यह भी पढ़ें ......आतंकवाद पर बोले आर्मी चीफ- ज्यादा खतरा नहीं, हमें सजग रहने की जरूरत

कोलवा ठेंगहा गांव का निवासी है आर्मी मैन अरविंद

जी हां, अरविंद कुमार तिवारी नाम का ये शख्स लखनऊ मेडिकल आर्मी कमांड का सिपाही है। अमेठी के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के कोलवा ठेंगहा गांव निवासी अरविंद के पिता स्व. रमाशंकर तिवारी पोस्ट आफिस में पोस्ट मैन के पोस्ट पर थे। मां आंगनबाड़ी में पोस्टेड हैं। दो अन्य भाई एक मुम्बई में टैक्सी ड्राइवर और एक घर पर ही रहता है। अरविंद तिवारी बताते हैं के वर्ष 2008 में उनका आर्मी में सेलेक्शन हुआ था। कठिन परिश्रम के बाद मिली जाब नें अरविंद के अंदर एक नई ऊर्जा पैदा कर दिया जो अमेठी के मैदानों में दिखाई भी दे रही है।

यह भी पढ़ें ......अमेठी में फ़्लाप हुई आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना, जिम्मेदारों पर लगा गई प्रश्न चिन्ह

पिछले चार सालों से दे रहा ट्रेनिंग, आठ नवयुवक हुए सेलेक्ट

पिछले चार सालों से अरविंद नें सेवा भाव से इलाके में नई पहल किया। वो हर साल सेना में भर्ती से पहले छुट्टियां लेकर घर आते हैं। फिर गांव-गांव जहां मैदान दिखाई दिया और कुछ नवजवान दौड़ते हुए उन्हें मिले उनके क़दम वहीं रुक जाते हैं। यहां मैदान में वो तैयारी कर रहे नवजवानों को दौड़ से लेकर तरह-तरह के टिप्स और जानकारियां देते हैं। वो भी बिना किसी शुल्क के। अरविंद की मानें तो उनका प्रयास होता है के आर्मी में ज्यादा से ज्यादा बच्चे अमेठी से सेलेक्ट हों, और देश सेवा में अमेठी का नाम हो। अरविंद बताते हैं के खास तौर पर नवजवानों को मेडिकल से सम्बंधित जानकारी भी दी जाती है। अब तक उनके द्वारा दी गई ट्रेनिंग के बाद आठ नवयुवक आर्मी में सेलेक्ट हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें ......अमेठी: NH 330 पर दो ट्रक एक डम्फर की टक्कर, 3 की मौत 4 घायल

Tags:    

Similar News