धर्मेंद्र बना युवक: दवा ना नहीं मिली तो उठाया ये कदम, चढ़ गया टंकी पर

दिबियापुर का रहने वाला 28 वर्षीय शिवजीत ने आज हैलट के इमरजेंसी पहुंच और मौके पर मौजूद डॉक्टरों को अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि उसके पैर में सूजन और दर्द से वह परेशान हैं उसकी दिक्कत को समझने के बाद आथोपेडिक सर्जरी के डॉक्टरों ने एक्सरे लिख दिया।

Update:2020-09-10 18:11 IST
धर्मेंद्र बना युवक: दवा ना नहीं मिली तो उठाया ये कदम, चढ़ गया टंकी पर

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में हैलटअस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक ने दवा न मिलने का आरोप लगाते हुए डॉक्टरों से भीड़ गया। जब सुरक्षा गार्डों ने युवक को समझाने का प्रयास किया तो नाराज होकर युवक पानी की टंकी पर चढ़ा और वहां से कूदने की धमकी देने लगा। पानी की टंकी पर मरीज के चढ़े होने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को युवक को नीचे उतारने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी लगभग 2 घंटे चले जाने के बाद पुलिस ने युवक को सकुशल नीचे उतारा और फिर थाने लेकर चली गई। तब जाकर कहीं मामला शांत हुआ।

क्या है मामला

दिबियापुर का रहने वाला 28 वर्षीय शिवजीत ने आज हैलट के इमरजेंसी पहुंच और मौके पर मौजूद डॉक्टरों को अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि उसके पैर में सूजन और दर्द से वह परेशान हैं उसकी दिक्कत को समझने के बाद आथोपेडिक सर्जरी के डॉक्टरों ने एक्सरे लिख दिया। एक्स-रे करवाने के बाद शिवजीत दोबारा डॉक्टर के पास आया। डॉक्टर ने एक्स-रे देखने के बाद परचे में चार दवाएं और एक दर्द का इंजेक्शन लिखकर उसे दे दिया। डॉक्टर की पर्ची को देख शिवजीत ने कहा कि डॉक्टर साहब मेरे पास पैसे नहीं है।

ये भी देखें: धमाके से कांपा देश: बंदरगाह पर लगी भीषण आग, चारों ओर फैला काला धुआं

फिर क्या था वह युवक भड़क गया

यह तो सरकारी अस्पताल है यहां दवाएं मिलती हैं और इतना तय कर डॉक्टर से बहस करने लगा बहस होता देख सुरक्षा गार्ड ने कहा कि यहां से नहीं बल्कि ओपीडी से दवा मिलेगी या बाहर मिलेगी। बस फिर क्या था वह भड़क गया और सुरक्षा गार्ड के साथ हाथापाई पर आमादा हो गया। डॉक्टर में बीच-बचाव करके उसे बाहर भेज दिया लेकिन शिवजीत यही नहीं माना और शिकायत लेकर पुलिस चौकी पहुंचा जहां मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने जांच करने की बात कहते हुए उसे वापस भेज दिया।

[video data-width="640" data-height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/09/VID-20200910-WA0008.mp4"][/video]

युवक पानी की टंकी पर चढ़ गया

जिससे वह नाराज होकर हैलट परिसर में ही पानी की टंकी पर चढ़ गया। टंकी पर चढ़कर वह अस्पताल के डॉक्टरों और व्यवस्स्था को लेकर चिल्ला रहा था और कूदनी की धमकी दे रहा था। युवक की टंकी पर चढ़े होने की सूचना पर मौके पर स्वरूप नगर थाने की पुलिस पहुंच गई और लगभग 2 घंटे कड़ी मशक्कत करने के बाद युवक टंकी से नीचे उतारा गया और फिर स्वरूप नगर पुलिस उसे थाने ले कर चली गई।

ये भी देखें: ऑक्सीजन का हाहाकार: तड़प रहे कोरोना मरीज, महाराष्ट्र ने सप्लाई रोकी

क्या बोले थाना प्रभारी

स्वरूप नगर के थाना प्रभारी अश्विनी पांडे ने बताया कि टंकी पर युवक के चढ़े होने की सूचना पर मौके पर पहुंच उसे समझा कर सुरक्षित नीचे उतार लिया गया है किन कारणों से टंकी पर चढ़ा था इसकी पूछताछ की जा रही है।

Tags:    

Similar News