लखनऊ. आगरा-बरेली पैसेंजर ट्रेन में सवार सैकड़ों लोगों की जान सोमवार को खतरे में पड़ गई। विशारतगंज क्रॉसिंग पर एक युवक इंजन (लोको) में घुस आया और ट्रेन दौड़ा दी। गनीमत रही कि सहायक लोको पायलट ने वक्त रहते ट्रेन संभाली। आरोपी युवक को भी पकड़ लिया, लेकिन वह भगाने में सफल रहा। रेलवे अब इस मामले को दबाने में जुटा है।
सोमवार सुबह 54461 आगरा कैंट पैसेंजर बरेली तीन घंटे की देरी से जा रही थी। इंटरसिटी एक्सप्रेस गुजारने के लिए पैसेंजर ट्रेन को क्रॉसिंग पर रोक दिया। ट्रेन काफी देर तक वहां खड़ी रही। लोको पायलट एसके राघव स्टेशन मास्टर के पास चले गए। इंजन में मौजूद सहायक लोको पायलट दिलीप कुमार भी उतरकर किनारे खड़े हो गए। तभी एक युवक लोको में चढ़ गया। उसने पहले हॉर्न बजाया। ट्रेन से उतरे यात्री तुरंत बोगियों में चढ़ गए। एएलपी भी दौड़कर पहुंचे मगर इसी बीच युवक ने स्टॉर्ट लोको के स्विच को दबाकर ट्रेन चला दी। सहायक लोको पायलट तेजी से इंजन में चढ़े और ट्रेन को कंट्रोल में लिया। अब रेलवे अधिकारी इस पर कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं।