Zila Panchayat Election UP 2021: बस्ती में सपा-बीजेपी में कड़ा मुकाबला
Zila Panchayat Election UP 2021: बस्ती जनपद में 3 जुलाई को होने वाले जिला पंचायत चुनाव की प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। यहां जिला पंचायत अध्यक्ष की कुसी के लिए सपा और बीजेपी से दो दिग्गज आमने-सामने हैं। दोनों प्रत्याशियों के बीच सीधी और कड़ी टक्कर है। वहीं दोनों प्रत्याशियों के साथ जिले के दो दिग्गज नेताओं की भी प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री व सांसद हरीश द्विवेदी तथा सपा नेता व पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी की साख दांव पर लगी हुई है।
ज्ञात हो कि सत्ता का हनक दिखाकर बीजेपी के नेता अपने प्रत्याशी को निर्विरोध जिताने के लिए हर संभव प्रयास कर चुके, लेकिन अपने प्रत्याशी को निर्विरोध नहीं करा पाए। भाजपा ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए संजय चौधरी को अपना प्रत्याशी बनाया है। सजय चौधरी ने दावा किया है जिले के सारे जिला पंचायत सदस्य मुझे वोट करेंगे और जिला पंचायत अध्यक्ष पद भारी मतों से मैं जीतूंगा।
वहीं सपा जिला पंचायत अध्यक्ष पद के उम्मीदवार वीरेंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि जिले में जितने सदस्य हैं, वह मुझे वोट देंगे और मैं बस्ती जिला पंचायत अध्यक्ष बनूंगा जिले के सारे जिला पंचायत सदस्य मेरे कांटेक्ट में है। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी द्वारा सत्ता का दुरुपयोग नहीं किया गया तो यहां से सपा चुनाव जीतेगी। बता दें कि बस्ती में जिला पंचायत के कुल 43 सदस्य हैं। जीत के लिए 22 का आंकड़ा होना चाहिए। भाजपा के 9 जबकि सपा के 12 सदस्य हैं। बाकी सदस्य बसपा, सुहेलदेव समाज पार्टी एवं निर्दलीय हैं। निर्वाचित सदस्यों में पांच मुस्लिम हैं।
इस संदर्भ में जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने बताया कि जिला पंचायत मतदान/मतगणना को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अपर आयुक्त, गोरखपुर अजयकांत सैनी को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।