Zila Panchayat Election UP 2021: मतदान के समय सुरक्षा व्यवस्था होगी चाक-चौबंद, जिलाधिकारी ने दिए विशेष निर्देश

Zila Panchayat Election UP 2021: चंदौली डीएम संजीव कुमार सिंह ने 3 जुलाई को होने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर विशेष निर्देश जारी किया है।

Report :  Ashvini Mishra
Published By :  Vidushi Mishra
Update: 2021-07-02 13:14 GMT

जिलाधिकारी चंदौली (फोटो-सोशल मीडिया)

Zila Panchayat Election UP 2021: जिलाधिकारी चंदौली संजीव कुमार सिंह ने 3 जुलाई को होने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर विशेष निर्देश जारी किया है। 3 जुलाई को मतदान अपराहन 11:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक कलेक्ट्रेट स्थित अपर जिलाधिकारी न्यायालय में कराया जाएगा।

मतदान अवधि के तुरंत बाद मतगणना का कार्य भी संपन्न होगा। मतदान के दौरान केवल जिला पंचायत सदस्यों को अंदर जाने की अनुमति होगी और उनके मोबाइल सहित अन्य सुरक्षा प्रकरण भी सब गेट के बाहर ही जमा हो जाएंगे।

जुलूस आदि निकालने वाले पर मनाही

मतदान के दौरान किसी भी पार्टी के जनप्रतिनिधि व पार्टी पदाधिकारियों को भी अंदर जाने की मनाही है। जुलूस आदि निकालने वाले पर भी नकेल कसी जाएगी,ताकि किसी भी प्रकार का मतदान स्थल पर कोई भी भीड़ भाड़ ना हो सके।

चंदौली में कुल 35 जिला पंचायत सदस्य हैं।भाजपा के दीनानाथ शर्मा व समाजवादी पार्टी के तेज नारायण यादव के बीच में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए टक्कर है।

Tags:    

Similar News