Zila Panchayat Election UP 2021: चंदौली में जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी के लिये सपा-भाजपा के बाद निर्दलीय ने ठोकी ताल, मुकाबला हुआ दिलचस्प

Zila Panchayat Election UP 2021: चंदौली में भाजपा और सपा के बाद अब निर्दलीय प्रत्याशी ने भी जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए ताल ठोक दिया है।;

Report :  Ashvini Mishra
Published By :  Dharmendra Singh
Update:2021-06-25 23:34 IST

भाजपा-सपा (काॅन्सेप्ट फोटो: सोशल मीडिया)

Zila Panchayat Election UP 2021: उत्तर प्रदेश के चंदौली में जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव दिलचस्प हो गया है। भाजपा और सपा के बाद अब निर्दलीय प्रत्याशी ने भी जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए ताल ठोक दिया है।

जिला पंचायत अध्यक्ष के पद के लिए नामांकन शनिवार को होगा। इसी क्रम में शुक्रवार को तीन उम्मीदवारों ने पर्चे की खरीदारी की है। पहले नामांकन की पत्र की खरीदारी भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी दीनानाथ शर्मा ने की है जबकि दूसरे नामांकन की खरीदारी सपा के प्रत्याशी तेज नारायण यादव ने की है और तीसरे नामांकन की खरीदारी महिला प्रत्याशी बबीता यादव ने किया है।
इस संबंध में सहायक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि शनिवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच में नामांकन के लिए समय निर्धारित किया गया है। 3 जुलाई को मतदान होगा और उसी दिन परिणाम भी घोषित होंगे।



 सपा ने चंदौली के पूर्व सांसदरामकिशुन के भतीजे तेज नारायण यादव को चुनाव मैदान में उतारा है, तो वहीं बीजेपी ने निर्दलीय जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीतने वाले दीनानाथ शर्मा को उम्मीदवार घोषित किया है।

चुनाव में निर्दलियों की अहम भूमिका

चंदौली में 35 जिला पंचायत सदस्य हैं। इसमें सपा के 14, बीजेपी के 8 और 8 निर्दलीय सदस्य हैं। एक जनवादी पार्टी का सदस्य है। चंदौली में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में निर्दलियों की भूमिका अहम होगी।


Tags:    

Similar News