Zila Panchayat Election : जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए मतदान शुरू, मार्ग पर की गई बैरिकेडिंग
Zila Panchayat Election 2021 :जिला पंचायत अध्यक्ष मतदान प्रारंभ हो गया। 11 बजे से मतदान प्रक्रिया सम्पन्न हो रही।
Zila Panchayat Election 2021 : जिला पंचायत अध्यक्ष (Zila Panchayat President) के लिए मतदान (vote) प्रारंभ हो गया है। कलेक्ट्रेट के कक्ष संख्या छह सभागार में पूर्वान्ह 11 बजे से मतदान प्रक्रिया शांति पूर्वक सम्पन्न हो रही है। चुनाव को देखते हुए कलेक्ट्रेट (Collectorate) व उसके आसपास के क्षेत्र को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया गया है। कलेक्ट्रेट के निकट टांडा मार्ग (Tanda Marg) पर बैरियर लगाकर जिला पंचायत सदस्यों की पहचान करने के बाद ही उन्हें कलेक्ट्रेट में प्रवेश की इजाजत दी जा रही है।
आपको बता दें कि मतदान को देखते हुए टांडा मार्ग पर कलेक्ट्रेट में आस पास आवागमन रोक दिया गया है। मतदान शुरू होने के पूर्व समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत यादव ने कलेक्ट्रेट में प्रवेश किया। उनके साथ सपा जिला अध्यक्ष रामसकल यादव भी अंदर जाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन उन्हें बाहर ही रोक दिया गया। मतदान प्रक्रिया शुरू होने के उपरांत चुनाव परिणाम लगभग निश्चित सा प्रतीत हो रहा है ।
भारतीय जनता पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता कलेक्ट्रेट के पास मौजूद है तथा गाड़ियों के काफिले के साथ जिला पंचायत सदस्यों को लाया जा रहा है। समाचार प्रेषण तक भारतीय जनता पार्टी के समर्थित 27 जिला पंचायत सदस्य कलेक्ट्रेट में प्रवेश कर चुके थे। भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी श्याम सुंदर वर्मा भी मतदान के लिए कलेक्ट्रेट में प्रवेश कर चुके थे।
भाजपा सूत्रों के अनुसार अभी छह से सात जिला पंचायत सदस्यों को और लाया जाना है । ऐसी स्थिति में भारतीय जनता पार्टी की स्थिति काफी मजबूत मानी जा रही है। मौजूदा परिस्थितियों में समाजवादी पार्टी लड़ाई से पूरी तरह बाहर देखी जा रही है। समाजवादी पार्टी का कोई भी नेता पार्टी कार्यालय के बाहर नहीं दिखाई दिया । ऐसे में प्रतीत होता है कि समाजवादी पार्टी ने पहले ही अपनी हार स्वीकार कर रखी है । फिलहाल चुनाव परिणामों की अंतिम घोषणा तो अपराहन 3:00 बजे के बाद होने वाली मतगड़ना के उपरांत की जाएगी लेकिन जिला पंचायत सदस्यों का झुकाव जिस प्रकार से भाजपा प्रत्याशी की तरफ देखा जा रहा है उससे परिणाम एक तरफा होने की संभावना जताई जा रही है।
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर सिंह मिंटू, वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व जिला अध्यक्ष यमुना प्रसाद चतुर्वेदी ,रमाशंकर सिंह जिला उपाध्यक्ष विमलेंद्र प्रताप सिंह मोनू, पूर्व प्रत्याशी अवधेश द्विवेदी के अलावा पार्टी नेता कृष्ण कुमार मिश्रा समेत अन्य भाजपा नेता कलेक्ट्रेट के बाहर मौजूद रहे। दिलचस्प बात यह रही कि पूर्व मंत्री लालजी वर्मा के कई निकट करीबी भी इस दौरान कलेक्ट्रेट के निकट उपस्थित रहे। फिलहाल अब सभी की निगाहें जिला पंचायत सदस्यों द्वारा की जाने वाली क्रॉसिंग वोटिंग की संभावना पर टिकी हुई है।