मेरठ: भारतीय जनता पार्टी के फायरब्रांड नेता एवं व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने आज घोषणा की कि मर्यादा पुरूषोतम भगवान श्रीराम का मंदिर अयोध्या में जब तक नही बन जाता, वह होली,दीपावली नही मनाएंगे।
यह भी पढ़ें .....योगी की राम प्रतिमा के विरोध में साधु-संत, क्या फिर भी सीएम अयोध्या में करेंगे ऐलान
रामानुज दयाल वैश्य अनाथ आश्रम में अनाथ बच्चों के संग दीपावली मनाने पहुंचे विनीत अग्रवाल शारदा ने कहा कि मैने संकल्प लिया है कि वह तब तक दीपावली का जश्न नही मनायेंगे जब तक अयोध्या में मंदिर निर्माण का कार्य न शुरू किया जायें। शारदा ने कहा मुझे पूरा विश्वास है कि पीएम नरेन्द्र मोदी व सीएम योगी आदित्यनाथ भगवान राम का मंदिर अयोध्या में बनाने की शुरूआत करेंगे।
यह भी पढ़ें .....LIVE: CM योगी आदित्यनाथ दीपोत्सव 2018 के लिए अयोध्या पहुंचे
उन्होंने संवाददाताओं के समक्ष अनाथ बच्चों संग दीपावली मनाने की सफाई देते हुए कहा कि लेकिन मैं अनाथ बच्चों के साथ इनकी खुशी के लिए दीपावली व होली का त्यौहार मनाता रहूंगा। भाजपा नेता ने कचहरी रोड़ पर जाकर आश्रम में रह रहे छोटे बड़े सभी बच्चों के साथ दीपक जलाकर पूजा करके बच्चों को वस्त्र, मिठाईयां,फल, फूलझडी आदि देकर अनाथ बच्चों के साथ दीपावली मनाई।