उत्तराखंड में कोरोना: 24 घंटे में 22 नए मरीज मिले, लोगों में दहशत

उत्तराखंड में 24 घंटे में 22 नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद लोगों में दहशत है...

Newstrack :  Network
Published By :  Ragini Sinha
Update:2021-08-02 16:22 IST

कोरोना वायरस की प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो:सोशल मीडिया)

उत्तराखंड के जोशीमठ में दो महीने बाद कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया है, जिसके बाद से लोगों में दहशत है। पिछेल 24 घंटे में 22 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है।

संक्रमित मरीज सामने आने के बाद लोगों में दहशत

जानकारी के मुताबिक, संक्रमित मरीज पांडुकेश्वर में ऑल वेदर रोड पर मजदूरी का कार्य करता है। संक्रमित मजदूर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपेश्वर रेफर किया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. राजीव गर्ग ने कोरोना मरीज की पुष्टि की है।

21238 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई 

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, रविवार को 21238 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं पांच जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, टिहरी और ऊधमसिंह नगर में एक भी संक्रमित मरीज सामने नहीं आया था। वहीं, चंपावत और नैनीताल में एक-एक, देहरादून में पांच, हरिद्वार और पौड़ी में दो-दो, पिथौरागढ़ में तीन, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में चार-चार संक्रमित मिले। 

7362 लोगों की जान जा चुकी है

 प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 342162 हो गई है। इनमें से 328153 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7362 लोगों की जान जा चुकी है। ऐसे में लोगों को कोरोना से बचने के लिए लोगों को वैक्सीन लगाने को लेकर जागरूक भी किया जा रहा है। साथ ही अपना ख्याल रखने को कहा जा रहा है।

कोरोना की दूसरी लहर में देहरादून में 9 नए मरीज मिले 

कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण की चपेट में सर्वाधिक प्रभावित रही। देहरादून में महज नौ नए मरीज मिले हैं, जबकि राजधानी में सात हजार से अधिक लोगों की जांच की गई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या तीन लाख चालीस हजार के पार हो गया है। इसमें से अभी तक तीन लाख 25 हजार मरीज पूरी तरह ठीक हो गए हैं।

Tags:    

Similar News