देहरादून: राजधानी देहरादून से एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जिसमें भाऊवाला स्थित जीआरडी वर्ल्ड बोर्डिंग स्कूल में हाईस्कूल की छात्रा से गैंगरेप किया गया और बाद में उसका गर्भपात कराने की भी कोशिश की गई। मामला सामने आते ही इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं, पुलिस छात्रा से गैंगरेप करने वाले आरोपित चारों छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें: आपत्तिजनक स्थिति में देख प्रेमिका के परिजनों ने काटा प्रेमी का प्राइवेट पार्ट, हालत गंभीर
आरोपी छात्रों के अलावा स्कूल के के निदेशक, प्रधानाचार्य समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण की टीम ने पीड़िता के माता-पिता से बातचीत भी की है। साथ ही, मंगलवार को पीड़िता का मेडिकल भी कराया जाएगा। बता दें, ये मामला 14 अगस्त का है।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें चार आरोपित छात्रों के अलावा स्कूल की निदेशक लता गुप्ता, प्रधानाचार्य जितेंद्र शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी दीपक मल्होत्रा, दीपक की पत्नी तन्नू व आया मंजू शामिल हैं।