उत्तराखंड: मौसम विभाग का अलर्ट जारी, अगले 72 घंटे राज्य के लिए हो सकते हैं भारी

Update:2018-08-31 15:32 IST

देहरादून: मानसून के सीजन में मौसम का कोई भरोसा नहीं। ऐसे में उत्तराखंड में मौसम कब करवट बदल ले, इसके बारे में भी कुछ कहा नहीं जा सकता है। वहीं, मौसम को देखते हुए राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा है कि भले ही शुक्रवार को मौसम ठीक रहे लेकिन शनिवार को राज्य में भारी बारिश की आशंका है।

मौसम विभाग ने 72 घंटों की चेतावनी भी जारी की है। इस चेतावनी के मुताबिक प्रदेश के कई शहरों में भारी बारिश होगी। विभाग ने बताया कि अगले तीन दिन राजधानी देहरादून के साथ पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल, चंपावत एवं उधम सिंह नगर के लिए भारी होने वाले हैं। इसके साथ ही सभी जिलों के जिलाधिकारियों को शासन ने सतर्क कर दिया है।

Tags:    

Similar News