राज्यसभा के लिए अनिल बलूनी ने किया नामांकन, CM बोले- अनुभवी व्यक्ति हैं

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी ने राज्यसभा के लिए आज देहरादून में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के दौरान बीजेपी के सभी विधायक उनके साथ मौजूद थे।

Update:2018-03-12 15:31 IST

देहरादून: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी ने राज्यसभा के लिए आज देहरादून में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के दौरान बीजेपी के सभी विधायक उनके साथ मौजूद थे।

अनिल बलूनी के नामांकन पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वे बेहद अनुभवी व्यक्ति हैं। राज्यसभा में उनके जाने से उत्तराखंड के लिए अच्छा होगा। उत्तराखंड विधानसभा में एक विधायक के निधन के बाद 56 सीटें बीजेपी के पास हैं। इसलिए बीजेपी के प्रत्याशी का निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है। इसलिए कांग्रेस ने भी अपना कोई प्रत्याशी राज्यसभा के लिए नहीं उतारा।

हालांकि इससे पहले उत्तराखंड से राज्यसभा सीट के लिए पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, उत्तराखंड प्रभारी श्याम जाजू, पार्टी के राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन के शिवप्रकाश समेत कई नामों पर अटकलें लगाई जा रही थीं।

अनिल बलूनी नामांकन के लिए रविवार देर शाम ही देहरादून पहुंच गए थे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ उन्होंने देर शाम ही मुलाकात की।

Similar News