Badrinath Dham: बद्रीनाथ धाम के कपाट 19 नवम्बर की दोपहर 3.35 बजे शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे
Badrinath Dham: आज विजयादशमी के शुभ अवसर पर घोषणा की गई कि बद्रीनाथ धाम के कपाट 19 नवंबर 2022 को दोपहर बाद 3.35 मिनट पर शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे।
Badrinath Dham: आज विजयादशमी के शुभ अवसर पर घोषणा की गई कि बद्रीनाथ धाम के कपाट 19 नवंबर 2022 को दोपहर बाद 3.35 मिनट पर शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। प्रत्येक साल आज ही के दिन यानि की दशहरा के दिन ही बद्रीनाथ धाम के कपाट शीतकाल में बंद करने की तारीख की घोषणा की जाती है। प्रत्येक साल सर्दी मौसम में बर्फबारी को ध्यान में रखते हुए बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद कर दिए जाते हैं।
बद्रीनाथ मंदिर समित की ओर बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने की जानकारी दी गई है। मंदिर समित के अध्यक्ष ने बताया है कि कपाट सर्दी के मौसम में 19 नवंबर को बंद कर दिए जाएंगें। दो सालों के कोरोना काल के बाद इस बार चार धाम की यात्रा हुई जिसमें लाखों की संख्या में लोग शामिल हुए। बद्रीनाथ धाम समित के अध्यक्ष ने कहा कि इस बार 8 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट भक्तों के लिए खोले गए थे। अभी तक बद्रीनाथ धाम में लगभग 27 लाख 11 सौ 44 लोगों ने दर्शन कर चुके हैं। देश विदेश से आ रहे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन अलर्ट है। उन्होने कहा कि हर साल शीतकालीन महीनों में चारों धाम बद्रीनाथ केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट बंद कर दिए जाते हैं क्योंकि वहां पर भयंकर बर्फबारी में जाना दुर्गम हो जाता है।
केदारनाथ धाम 27 अक्टूबर को हो जाएंगे बदं
केदारनाथ धाम के कपाट की यदि अगर बात की जाए तो इसी महीने की 27 अक्टूबर को सुबह 8 बजे शीतकाल के बदं कर दिए जाएंगे। कपाट बंद होने के बाद भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल-विग्रह उत्सव डोली धाम से रवाना होगी और प्रथम रात्रि प्रवास के लिए रामपुर पहुंचेगी। इसके बाद 29 अक्टूबर को शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मन्दिर में विराजमान होगी।