Char Dham Yatra 2022: चारधाम यात्रा आज से, जानें इस बार क्या हैं सरकार के दिशा-निर्देश

Char Dham Yatra 2022: दो साल बाद एक बार फिर श्रद्धालुओं के लिए शुरू हुई चारधाम यात्रा जिसके लिए कोरोना नेगेटिव जांच रिपोर्ट जरूरी नहीं होगी ।

Newstrack :  Network
Published By :  Monika
Update:2022-05-03 09:12 IST

चारधाम यात्रा आज से (photo: social media )

Char Dham Yatra 2022: पूरे दो साल बाद धूम-धाम के साथ चारधाम यात्रा (Char Dham Yatra) श्रद्धालुओं के लिए शुरू हो रही हैं । गंगोत्री (Gangotri) और यमुनोत्री (Yamunotri) धामों के कपाट अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) के ख़ास मौके पर आज ही खुलेंगे । पिछले दो साल से कोरोना महामारी के चलते राज्य ने कोरोना नेगेटिव जांच रिपोर्ट ज़रूरी कर दिया था । लेकिन अब चार धाम यात्रा के लिए नेगेटिव जांच रिपोर्ट जरूरी नहीं होगी ।

बता दें, जहाँ गंगोत्री के कतार सुबह 11: 15 बजे खोले जा रहे हैं । वहीँ यमुनोत्री के कपाट को दोपहर 12:15 बजे खोला जायेंगा । केदारनाथ के कतार 6 मई को खुलेंगे, बदरीनाथ मंदिर 8 मई को खुलेंगे । कोरोना महामारी के चलते पिछले दो सालों से चार धाम यात्रा बाधित रही । लेकिन इस बार श्रद्धालु बड़ी संख्या में चारधाम यात्रा पर लौटने वाले हैं ।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा के लिए पूरी तैयारियां कर ली हैं । उन्होंने बताया कि इस साल चारधाम यात्रा में लाखों लोग आयेंगे । उन्हें बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पूरे इंतजाम किये गए हैं । श्रद्धालुओं के परिवहन, ठहरने, भोजन और पार्किंगके लिए ख़ास इंतजाम किये गए हैं ।

चारधाम यात्रा में तय की हुई यात्रियों की संख्या

उत्तराखंड सरकार ने चारों धामों में प्रतिदिन दर्शन के लिए यात्रियों की संख्या तय की है । बद्रीनाथ में प्रतिदिन 15,000 श्रद्धालु, केदारनाथ में 12,000, गंगोत्री में 7,000 और यमुनोत्री में 4,000 तीर्थयात्री दर्शन कर कर पाएंगे । फिलहाल यह व्यवस्था शुरुआती 45 दिनों के लिए बनाई गयी है ।

सुरक्षा के इंतजाम 

सुरक्षा को देखते हुए रात 10 बजे से सुबह चार बजे ता चारधाम यात्रा मार्गों पर वाहनों का आवागमन बंद रखने का निर्णय लिया गया है । इस बार यात्रियों को अपने साथ कोरोना का नेगेटिव रिपोर्ट या फिर टीकाकरण प्रमाणपत्र नहीं लाना होगा । लेकिन तीर्थ यात्रा पर निकलने से पहले उन्हें पर्यटन विभाग के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन ज़रूर से कराना होगा ।

Tags:    

Similar News