CM Yogi Uttarakhand Visit: उत्तराखंड में सीएम योगी, गुरू महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा का किया अनावरण
CM Yogi Uttarakhand Visit: उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने गुरू महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण किया।;
CM Yogi Uttarakhand Visit: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में लगातार दूसरी बार चुनाव जीतकर इतिहास रचने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) तीन दिवसीय उत्तराखंड (Uttarakhand) दौरे पर हैं। बता दें कि सीएम योगी का पैतृक गांव पंचूर (Panchur) पौड़ी (Pauri Garhwal) (गढ़वाल) जिले के यमकेश्वर ब्लाक में ही स्थित है। चुनाव जीतने के बाद सीएम योगी का ये पहला उत्तराखंड दौरा है। सीएम योगी ने अपने पैतृक गांव पंचूर से करीब तीन किमी की दूर बिथ्याणी स्थित महायोगी गुरू गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय परिसर में अपने गुरू महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण किया।
इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री सतपाल महराज, धन सिंह रावत, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत मौजूद रहे।
उत्तराखंड सरकार ने किया भव्य स्वागत
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अलावा देश में हिंदुत्व के नए पोस्टर बॉय बने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्वागत के लिए पूरी उत्तराखंड सरकार औऱ राज्य बीजेपी राजधानी देहरादून स्थित जौलीग्रांट हवाई अड्डा पहुंच गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल औऱ पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सीएम योगी का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया। फिर सभी नेता एक साथ हेलीकॉप्टर से कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हो गए ।
यमकेश्वर में उत्साह
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर यमकेश्वर के लोगों में भारी उत्साह है। बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी बिथ्याणी जनसभा में उन्हें सुनने के लिए पहुंचे हैं। दरअसल सीएम योगी ने दोबारा सत्ता में आने के बाद अपने गांव जाकर मां से आर्शीवाद लेने की बात कही थी। यही वजह है कि सीएम योगी महंत अवेद्यनाथ के प्रतिमा के अनावरण के बाद अपने पैतृक गांव पंचूर जाएंगे, जहां वे अपनी मां और परिजनों से मुलाकात करेंगे। योगी आदित्यनाथ के छोटे भाई महेंद्र बिष्ट ने बताया कि उनका मुख्य कार्यक्रम महाविद्यालय में है। यमकेश्वर में उच्च शिक्षा के लिए कोई संस्थान न होने पर वर्ष 2004-05 में महायोगी गुरु गोरखनाथ महाविद्यालय की स्थापना की गई थी।
सीएम योगी के परिजनों ने बताया कि योगी आदित्यनाथ 2017 में यूपी का सीएम बनने से पहले एक बार गांव आए थे, उसके बाद वो कई बार उत्तराखंड आए, लेकिन कभी गांव नहीं आए। 20 अप्रैल 2020 को उनके पिता आनंद सिंह बिष्ट का देहांत हो गया था, मगर कोरोनाकाल होने के कारण वे अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए थे।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।