आप नेता कर्नल कोठियाल होंगे उत्तराखंड के सीएम उम्मीदवार, केजरीवाल ने की घोषणा

आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड़ चुनाव को मद्देनजर में रखते हुए कर्नल अजय कोठियाल को उत्तराखंड का सीएम उम्मीदवार घोषित किया..;

Newstrack :  Network
Published By :  Deepak Raj
Update:2021-08-17 15:05 IST

प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स-सोशल मीडिया)

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव अगले साल होने वाले हैं लेकिन राजनैतिक दलों ने अभी से कमर कसना चालू कर दिया है। चुनाव को मद्देनजर रखते हुए भाजपा ने कुछ महीनों के अंदर ही अपने तीन मुख्यमंत्रियों को बदल दिया ताकी कोई भी एंटी इनकम्बैंसी ना हो और पार्टी एक नए सिरे से चुनाव में जाए और लोगों को विश्वास जीते। वहीं कांग्रेस ने भी अपने प्रदेश अघ्यक्ष को बदल दिया है ताकी पार्टी सांगठनिक तौर पर मजबूत हो सके और एक नई उर्जा से काम कर सकें। वहीं आप(AAP) भी चुनाव मैदान में आ गई है और उसने उत्तराखंड चुनाव के लिए अपनी पार्टी के लिए मुख्यमंत्री के उम्मीदवार की घोषणा भी कर दी।


प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स-सोशल मीडिया)


कोठियाल होंगे आप के चेहरा

आपको बता दें की उत्‍तराखंड में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में पूर्व कर्नल अजय कोठियाल आम आदमी पार्टी (AAP) के सीएम का चेहरा होंगे। 'आप' संयोजक और दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मंगलवार को यह घोषणा की। देहरादून में प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में केजरीवाल ने कहा, 'आज मैं दो बड़ी घोषणा करने आया हूं। पहली घोषणा यह कि आने वाले चुनाव में उत्तराखंड राज्य के लिए 'आप' के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल होंगे।


प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स-सोशल मीडिया)

कुछ दिन पहले उपमुख्यमंत्री यहां आए थे, उसके बाद हमने सर्वे कराया। लोगों ने कहा जब से उत्तराखंड का गठन हुआ है तब से कुछ चंद पार्टियों ने राज्‍य को पूरी तरह से लूट लिया। लोगों ने कहा अब हमें नेता नहीं चाहिये, अब हमें एक देशभक्त फौजी चाहिए। ऐसा नेता चाहिए जो अपना घर भरने के बजाए उत्तराखंड का विकास करे, मां भारती की सेवा करे।' आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल ने कहा, 'यह निर्णय आप पार्टी ने नहीं बल्कि उत्तराखंड के लोगों ने लिया है।

जब उत्तराखंड के नेता, राज्‍य को लूट रहे थे तब ये देश की रक्षा कर रहे थे। कुछ साल पहले केदारनाथ आपदा आयी थी, तब इन्‍होंने अपनी टीम से साथ केदारनाथ का नव निर्माण किया था। अब उत्तरखंड के नव निर्माण का समय है। ये देव भूमि है, यहां कई तीर्थ स्थान हैं और पूरी दुनिया से लोग यहां पूजा अर्चना करने आते हैं। पूरी दुनिया के हिंदुओं के लिए हम उत्तराखंड को आध्यत्मिक राजधानी बनाएंगे। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली देश की प्रशासनिक राजधानी होगी, उत्तराखंड पूरी दुनिया की आध्यत्मिक राजधानी होगी। 

Tags:    

Similar News