Vaccination Record: उत्तराखंड में एक दिन में 1.13 लाख लोगों के टीकाकरण का नया रिकॉर्ड, जानिए कैसे हुआ संभव

Uttarakhand: उत्तराखंड से हाल ही में खबर आई है कि चार धाम यात्रा के लिए राज्य सरकार ने अनुमति दे दी है। इसी के साथ कोरोना वैक्सिनेशन की प्रक्रिया भी तेजी पकड़ ली है।;

Newstrack :  Network
Published By :  Shweta
Update:2021-06-22 10:53 IST

कॉन्सेप्ट फोटो ( फोटो सौजन्य से सोशल मीडिया)

Vaccination Record:  उत्तराखंड से हाल ही में खबर आई है कि चार धाम यात्रा के लिए राज्य सरकार ने अनुमति दे दी है। इसी के साथ कोरोना वैक्सिनेशन की प्रक्रिया भी तेजी पकड़ ली है। यहां एक दिन में कोविड टीकाकरण ने नया रिकॉर्ड बनाया है। पूरे प्रदेश में 851 केंद्रों पर 1.13 लाख से भी ज्यादा लोगों ने वैक्सीन लगवाया है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पूरे प्रदेश में कोविड टीकाकरण का कार्यक्रम तेजी के साथ शुरू कर दिया गया है। इस कार्यक्रम के दौरान अगले चार दिनों तक प्रदेश में रोजाना एक लाख से ज्यादा लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी।

प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.कुलदीप मर्तोलिया ने कहा कि इस अभियान में पूरे प्रदेश में 851 केंद्रों पर टीकाकरण किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में टीकाकरण निजी अस्पतालों में किया जा रहा है।राज्य में अब तक 18 से 44 साल के लोगों में 7.9 लाख लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है। एक अच्छी बात यह है कि इस आयु वर्ग में 30 हजार से ज्यादा लोगों को दूसरी डोज भी दी जा चुकी है।

केंद्र सरकार की तरफ से इस राज्य को वैक्सीन की नियमित आपूर्ति मिलने से टीकाकरण की रफ्तार में तेजी आई है। 16 जनवरी 2021 को प्रदेश में कोविड टीकाकरण अभियान आरंभ किया गया था। राज्य में पहली बार एक दिन में वैक्सीन लगवाने वाले लोगों का आंकड़ा एक लाख से अधिक होने से नया रिकॉर्ड कायम किया है।

कोरोना महामारी की पहली लहर में लोगों की सहायता करने वाली सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों को पहले वैक्सिनेट किया जाएगा। इसी के साथ अब संस्थाओं से कोरोना वैक्सीनेशन के कैंप और लोगों में टीकाकरण के भ्रम को दूर कर टीकाकरण का प्रतिशत दर बढ़ाने में मदद ली जाएगी। गत वर्ष कोरोना संक्रमण के मार्च माह के चलते लगे लॉकडाउन में जिला की करीब 85 सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों की ओर से जरूरतमंदों को सहायता दी गई थी। सदस्यों की ओर से अपनी जान की परवाह किए बिना जरूरतमंदों को राशन, भोजन, मास्क और सैनिनटाइजर दिए गए थे। अब ऐसे सभी सामाजिक संस्थाओं के लोगों के लिए प्रशासन भी आगे आया है। इनके सदस्यों को पहली प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीनेशन कराए जाएगा।

आपको बता दें कि अब इन्ही संस्थाओं से युद्धस्तर पर वैक्सीनेशन कराने में सहायता ली जाएगी।संस्थाओं के नोडल अधिकारी नरेंद्र यादव ने कहा कि जिस प्रकार पिछली कोरोना लहर में कई कार्य कर संस्थाओं ने मदद की, उसी प्रकार टीकाकरण में भी उनसे सहयोग की उम्मीद की जाएगी, जिससे पूर्ण रूप से वैक्सीनेशन कराकर कोरोना संक्रमण को हराया जा सके।

Tags:    

Similar News