COVID-19 vaccination campaign: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया मेगा वैक्सीनेशन कैम्प का शुभारंभ

COVID-19 vaccination campaign: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज राजधानी देहरादून में मेगा कोविड वैक्सीनेशन कैम्प का शुभारंभ किया।

Report :  Ambesh Bajpai
Published By :  Shweta
Update:2021-08-07 22:57 IST

 पुष्कर सिंह कोविड वैक्सीनेशन कैंप का शुभारंभ किया

COVID-19 vaccination campaign: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज राजधानी देहरादून में मेगा कोविड वैक्सीनेशन कैम्प का शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी मौजूद थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में विश्व का सबसे बड़ा कोविड टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। राज्य में प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों तक कैम्प लगाकर टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि आगामी चार माह के अन्दर राज्य में शत-प्रतिशत कोविड-19 वैक्सीनेशन का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

मेगा कोविड वैक्सीनेशन कैम्प के शुभारम्भ के दौरान मुख्यमंत्री ने टीकाकरण के लिए आए लोगों से मिलकर उनका उनसे फीड-वैक भी लिया। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा की संत निरंकारी भवन स्थित इस टीकाकरण केन्द्र में आज ही के दिन 1 हजार वैक्सीनेशन साथ ही प्रदेश भर में डेढ़ लाख लोगों को कोविड वैक्सीनेशन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए राज्य में 7 सौ 50 कैम्प लगाए गए हैं। इस दौरान स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।


आपको बता दें कि वहीं दूसरी ओर यूपी कोरोना टीकाकरण में दूसरे प्रदेशों को पीछे छोड़ दिया है। यूपी महाराष्‍ट्र, दिल्‍ली, आंध्र प्रदेश, वेस्‍ट बंगाल समेत दूसरे कई राज्‍यों से आगे निकल 5 करोड़ 09 लाख से अधिक टीकाकरण की डोज दिए जा चुके हैं। यह आंकड़ा देश के दूसरे प्रदेशों से कहीं अधिक है। यूपी टीकाकरण के साथ ही सर्वाधिक जांच करने वाला प्रदेश है। ट्रिपल टी की रणनीति व टीकाकरण से यूपी में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर नियंत्रण में हैं। प्रदेश में वृहद टीकाकरण अभियान के तहत 'सबका साथ, सबका विकास, सबको वैक्सीन, मुफ्त वैक्सीन' के मूल मंत्र पर टीकाकरण किया जा रहा है।

देश में कोरोना एक्टिव केस

आपको बताते चलें कि अभी देश में कोरोना संक्रमितों में कमी देखने को मिल रहा है। पिछले 24 घंटे में 2,006 कोरोना मरीज पाए गए हैं। इस समय संक्रमित लोगों का आंकड़ा घटकर 412,153 पर पहुंच गया है। इस समय सबसे ज्यादा कोरोना मरीज केरल में मिल रहे हैं। यहां पर कोरोना मामले 178,722 एक्टिव हैं। जबकि महाराष्ट्र में 77,905 सक्रिय है। वहीं  कर्नाटक में 24,354 एक्टिव हैं।

Tags:    

Similar News