डोबरा चांठी पुल की सौगात, इस साल मिलने के आसार

मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने टिहरी में 11 सालों से निर्माणाधीन डोबरा-चांठी पुल का जायजा लिया और कार्यदायी संस्था को समय पर पुल का निर्माण कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए।

Update:2018-01-15 19:06 IST

देहरादून: मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने टिहरी में 11 सालों से निर्माणाधीन डोबरा-चांठी पुल का जायजा लिया और कार्यदायी संस्था को समय पर पुल का निर्माण कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने कहा कि देश के सबसे लंबे पुलों में शुमार डोबरा-चांठी पुल में किसी भी तरह की कोताही न बरती जाए। 760 मीटर लंबे पुल का निर्माण 2018 तक पूरा होना है। मुख्य सचिव ने इसके अलावा टिहरी के विभिन्न पर्यटन स्थलों का दौरा किया। उनके साथ गढ़वाल आयुक्त और पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर भी मौजूद थे।

उत्पल कुमार ने टिहरी को विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने पर जोर दिया। उन्होंने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए धनोल्टी में इको हट्स और कददूखाल-सुरकन्डा देवी के लिए बनाए जा रहे रोपवे निर्माण का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने होम स्टे योजना के तहत पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सौड़ गांव का भी जायजा लिया।

मुख्य सचिव ने कोटी-कॉलोनी में बने इको हट्स, साहसिक खेल अकादमी, बार्ज बोट और फ्लोटिंग हट्स को संचालित करने को लेकर पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर को निर्देश दिये हैं ताकि इस वर्ष के पर्यटन सीजन से पहले बाहर से आने वाले पर्यटकों को किसी तरह की दिक्कत न हो और उन्हें विश्व स्तरीय सुविधाएं मिलें। उत्पल कुमार ने कहा कि उनका ध्यान बाहर से आने वाले पर्यटकों के साथ साथ स्थानीय लोगों पर भी है। दोनों की भागीदारी से टिहरी को विश्वस्तरीय पर्यटन केंद्र के रूप मे विकसित किया जाएगा।

Similar News