आखिर पकड़ा ही गया बेकाबू हाथी, अबतक ले चुका है कई जानें
पिछले कई दिनों से उत्पात मचा रहे बेकाबू जंगली हाथी को पक़ड़ लिया गया है। इस ट्रेंकुलाइज करने के बाद जंगल में वापस भेजा जा रहा है। हाथी को क्रेन की मदद से ट्रक में रख कर ले जाया गया। हाथी को पकड़े जाने की खबर फैलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ ल
हरिद्वार: पिछले कई दिनों से उत्पात मचा रहे बेकाबू जंगली हाथी को पक़ड़ लिया गया है। इस ट्रेंकुलाइज करने के बाद जंगल में वापस भेजा जा रहा है। हाथी को क्रेन की मदद से ट्रक में रख कर ले जाया गया।
पाकिस्तानी सेना की आर्मी चीफ बनना चाहती है दुरखाने बानुरी
हाथी को पकड़े जाने की खबर फैलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई। ये हाथी लंबे समय से आतंक का पर्याय बना हुआ था और पिछले चार दिनों में ही दो लोगों को मौत के घाट उतार चुका था।
जंगली हाथी ने करीब एक दर्जन हमले किए जिसमें दो लोगों की मौत हुई और करीब आधा दर्जन घायल हुए हैं। वन विभाग की टीम पिछले कई दिनों से इस हाथी को पकड़ने के लिए डेरा डाले हुए थी।
शनिवार को रानीपुर के जंगल के निकट जब यह हाथी नजर आया तो वन विभाग की टीम ने तत्काल घेराबंदी शुरू कर दी। एक मादा हाथी पर बैठकर वनकर्मी उसके करीब गए और उसे बेहोश करने के लिए फायर किया। हाथी के शिथिल होते ही टीम ने बेल्ट और चेन से बांधकर उसे काबू में कर लिया।इसके बाद क्रेन से उठाकर उसे ट्रक पर चढ़ाया गया।
Beauty Tips : सर्दी में सॉफ्ट लुक के लिए आजमाएं कुछ खास उपाय
अब सबसे पहले हाथी के स्वास्थ्य का परीक्षण किया जाएगा यह देखा जाएगा कि वह कहीं किसी बीमारी का शिकार तो नहीं है। यदि सबकुछ ठीक रहा तो उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा। कहा यह भी जा रहा है कि उत्पात मचाने वाले हाथी दो थे। वन विभाग के लोग अब दूसरे हाथी की खोज में जुट गए है।