उत्तराखंड: हिस्सों में ओलावृष्टि की चेतावनी, अगले 24 घंटे हो सकते हैं भारी
देहरादून: मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले 24 घंटे में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
यह भी पढ़ें: पुलिस का शर्मनाक चेहरा, बीमार कैदी को जंजीरो से जकड़कर स्ट्रेचर से बांधा
क्षेत्रीय मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि कुछ जगहों पर ओला गिरने की संभावना है, जबकि राज्य के अन्य भागों में बारिश होने की उम्मीद है। देहरादून में बादल छाए रह सकते हैं। राज्य की राजधानी में अधिकतम तापमान करीब 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।
--आईएएनएस