आपदा राहत कार्यों के लिए तैनात होगा हेलीकॉप्टर, सीएम ने दिए निर्देश

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आपदा राहत कार्यों के लिए पिथौरागढ़ में हेलीकॉप्टर तैनात करने की मंजूरी दे दी है...

Newstrack :  Network
Published By :  Ragini Sinha
Update: 2021-07-18 11:28 GMT

आपदा राहत कार्यों के लिए तैनात होगा हेलीकॉप्टर (social media)

Uttarakhand: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आपदा राहत कार्यों के लिए पिथौरागढ़ में हेलीकॉप्टर तैनात करने की स्वीकृति दे दी है। दो महीने तक अब आपदा में तत्काल राहत पहुंचााई जा सकेगी। वहीं, मुख्यमंत्री ने MBBS इंटर्न का मानदेय बढ़ाकर 17 हजार रुपये कर दिया है।

हेलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर होगा

 मुख्यमंत्री धामी ने निर्देश दिए है कि जब हेलीकॉप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हेलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए। ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकॉप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत न हो। 

एमबीबीएस इंटर्न का बढ़ा मानदेय

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के प्रभाव को कम करने और पीड़ितों को त्वरित उपचार और आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने में हमारे चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा है। इसके अलावा CM ने एमबीबीएस इंटर्न का मानदेय बढ़ाकर 17 हजार रुपए कर दिया है। वर्तमान मानदेय की दर रुपए 7500 प्रतिमाह है।

Tags:    

Similar News