उत्तराखंड: तैयारी रेल का सफर आनन्द दायक बनाने की

रेलवे की एक महत्वपूर्ण बैठक में रेलवे ट्रैकों पर जंगली जानवरों के ट्रैक पर आने की सम्भावना वाले स्थानों का चिन्हीकरण कर ऐसे स्थानों पर वन विभाग से समन्वय स्थापित कर संयुक्त पेट्रोलिंग कराने, स्टेशनों पर लगे सीसीटीवी कैमरों का परीक्षण करने, खराब सीसीटीवी कैमरों को सही कराने व उनका रख-रखाव सुनिश्चित

Update:2018-01-29 18:57 IST
उत्तराखंड में रेल का सफर आनन्द दायक बनाने की तैयारी

देहरादून: रेलवे की एक महत्वपूर्ण बैठक में रेलवे ट्रैकों पर जंगली जानवरों के ट्रैक पर आने की सम्भावना वाले स्थानों का चिन्हीकरण कर ऐसे स्थानों पर वन विभाग से समन्वय स्थापित कर संयुक्त पेट्रोलिंग कराने, स्टेशनों पर लगे सीसीटीवी कैमरों का परीक्षण करने, खराब सीसीटीवी कैमरों को सही कराने व उनका रख-रखाव सुनिश्चित करने का फैसला हुआ।

राज्य रेलवे सुरक्षा व्यवस्था समिति की एक उच्चस्तरीय बैठक पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड श्री अनिल के. रतूड़ी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में ट्रेनों में चलने वाले एस्कार्ट के सम्बन्ध में जीआरपी एवं आरपीएफ में समन्वय स्थापित करने, महिला सुरक्षा हेतु रेलवे स्टेशनों पर जीआरपी एवं आरपीएफ से महिला कर्मियों को नियुक्त करने व जीआरपी व आरपीएफ के बीच समन्वय स्थापित कर आपराधिक तत्वों के सम्बन्ध में सूचनाओं का आदान-प्रदान करने पर सहमति हुई। इसके अलावा रेलवे प्लेटफार्म व ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था जीआरपी व आरपीएफ को आपसी समन्वय से सुदृढ़ करने को भी कहा गया।

बैठक में तय किया गया कि गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक तीन माह में एक बार पुलिस महानिदेशक की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय रेलवे सुरक्षा व्यवस्था समिति की बैठक तथा पुलिस अधीक्षक, जीआरपी, आरपीएफ, एनईआर, एनआर एवं वन विभाग के अधिकारियों के मध्य माह में एक बैठक होगी।

रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा पर जोर देते हुए बैठक में निर्णय लिया गया कि हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी, बैगेज स्केनर, गुड्स स्केनर, डीएफएमडी की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी तथा ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की सहायता हेतु जारी हेल्प लाइन नम्बर-182 का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इसके अलावा टप्पेबाजी, जहरखुरानी गतिविधियों में सक्रिय एवं पेशेवर अपराधियों का चिन्हीकरण कर उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की जाएगी।

बैठक में अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, वी. विनय कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, अभिसूचना/सुरक्षा, राम सिंह मीना, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन, उप निदेशक, आसूचना ब्यूरो, रोशन लाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक, जीआरपी, पंकज गंगवार, पुलिस उपमहानिरीक्षक आरपीएफ, उत्तर रेलवे, राजेश चन्द्र जोशी, सुरक्षा आयुक्त, आरपीएफ, मुरादाबाद, मोहम्मद इशान, डिप्टी चीफ, ट्रैक इंजीनियर,उत्तर रेलवे, अरुण कुमार, सीनियर डिवीजनल इंजीनियर, पूर्वोत्तर रेलवे एवं डायरेक्टर राजाजी नेशनल पार्क शामिल रहे।

Tags:    

Similar News