गजब........ महिला जज ने किशोरी के साथ ऐसा किया,पढ़ें पूरा मामला
एक सनसनीखेज मामले में महिला जज के घर से बंधक बनी एक किशोरी मुक्त करायी गयी है। यह कार्रवाई जिला जज नें हाईकोर्ट के आदेश पर की है।
हरिद्वार: एक सनसनीखेज मामले में महिला जज के घर से बंधक बनी एक किशोरी मुक्त करायी गयी है। यह कार्रवाई जिला जज नें हाईकोर्ट के आदेश पर की है।
बताया जाता है कि बच्ची के परिजनों ने हाई कोर्ट में शिकायत की थी। जिसका संज्ञान लेकर हाई कोर्ट ने हरिद्वार की सिविल जज के घर पर कार्रवाई का आदेश दिया। इस पर हरिद्वार के जिला जज ने पुलिस को
मारने के आदेश दिये। रोशनाबाद जज कालोनी में छापेमारी के दौरान बच्ची बरामद हुई। बच्ची जख्मी थी। उसके शरीर पर कई जगह जख्म थे। बच्ची का मेडिकल कराया गया है।
बच्ची ने बताया कि महिला जज नैनीताल की रहने वाली हैं और करीब चार साल से वह उनके यहां काम कर रही है और उसका उत्पीड़न किया जा रहा है।जिला जज के साथ चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के सदस्य भी शामिल थे। 14 साल की किशोरी ने यह भी बताया कि उसे भरपेट भोजन नहीं दिया जाता था और बात-बात पर मारपीट भी की जाती है।