Badrinath Dham: मुकेश अंबानी पहुंचे बद्रीनाथ धाम, किया पांच करोड़ का दान

Badrinath Dham: देश के मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी गुरुवार सुबह बद्रीनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने बद्री केदार मंदिर समिति को पांच करोड़ रुपये का दान दिया है।

Newstrack :  Network
Update:2022-10-13 15:26 IST

मुकेश अंबानी ने किया पांच करोड़ का दान: Photo- Social Media

Badrinath Dham:  देश के मशहूर उद्योगपति रिलाइंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी (industrialist mukesh ambani) आज गुरुवार सुबह बदरीनाथ और केदारनाथ धाम पहुंचे। बद्रीनाथ धाम पहुंचने पर मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद मुकेश अंबानी ने भगवान बद्री (Lord Badri) विशाल के दर्शन किए। यहां बद्री विशाल की यात्रा के दौरान उन्होंने गीता पाठ पूजा में भाग लिया। इसके बाद उन्होने केदारनाथ का भ्रमण किया।

मुकेश अंबानी की भगवान बद्री विशाल पर अटूट आस्था है

मुकेश अंबानी अपने सहयोगियों के साथ आज सुबह करीब सात बजे अपने विशेष विमान से देहरादून के जोलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। इसके बाद वह एयरपोर्ट से सुबह आठ बजे विश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम पहुंचे। यहां उन्‍होंने पूजा अर्चना की। इसके बाद उनका केदारनाथ धाम जाने का भी कार्यक्रम है। बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के प्रति मुकेश अंबानी के मन में अगाध आस्‍था है। वह अक्‍सर अपने परिवार के साथ यहां अक्‍सर आते रहते हैं।

मुकेश अंबानी ने दिया बद्री केदार मंदिर को पांच करोड़ रुपये का दान

बद्री केदार मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर कुमार (Kishore Kumar, Vice President of Badri Kedar Temple Committee) ने बताया कि उन्होंने बद्री केदार मंदिर समिति को पांच करोड़ रुपये का दान दिया है।

निजी विमान से देहरादून पहुंचे मुकेश अंबानी

देश के मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी अपने साथियों के साथ आज सुबह करीब 7 बजे अपने निजी विमान से देहरादून के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। इसके बाद वे सुबह आठ बजे एयरपोर्ट से विश्व प्रसिद्ध बद्रीनाथ धाम पहुंचे। 

Tags:    

Similar News