Mussoorie Bus Accident: गहरी खाईं में गिरी बस, दो की मौत, 40 यात्री थे सवार
Mussoorie Bus Accident: मसूरी देहरादून हाईवे पर रोडवेज बस कई फिट गहरी खाईं में जा गिरी। बस में करीब 40 लोग सवार थे।
Mussoorie Bus Accident: मसूरी देहरादून हाईवे पर रविवार दोपहर एक रोडवेज बस 100 मीटर गहरी खाईं में जा गिरी। बस जैसे ही गिरी चीख-पुकार मच गई। अब तक घटना में दो लोगों की मौत बताई जा रही है। बस में करीब 40 लोग सवार थे। जानकारी के अनुसार हादसे में दो महिलाओं की मौत हुई है और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। आईटीबीपी, एसडीआरएफ, फायर और पुलिस बस समेत स्थानीय लोग मदद के लिए नीचे उतर कर राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार बस में करीब 40 लोग सवार थे। अब हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 19 लोग घायल हैं। घायलों को देहरादून भेजा गया है। वहीं कुछ का मसूरी के अस्पताल में इलाज चल रहा है। आइटीबीपी, एसडीआरएफ, फायर और पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से खाई से लोगों को निकालमे का काम कर रही। लगभग सभी लोगों के निकाल भी लिया गया। एसडीएम नंदन कुमार और आइटीबीपी डायरेक्टर पीएस डंगवाल भी घटनास्थल पर पहुंचे। एंबुलेंस 108 की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
हादसे की वजह से लगा ट्रैफिक
हादसे की वजह से मसूरी देहरादून हाईवे पर लंबी कतार लग गई है। ट्रैफिक जाम हो गया है। हालांकि टीम जल्दी ही लोगों को निकालकर यातायात को सुचारु रूप से संचालित करने में लगी है। पुलिस धीरे धीरे वाहनों को निकाल रही है। वीकेंड के चलते ट्रैफिक जाम अधिक हो गया है।