Uttarakhand News: मौसम विभाग समय रहते आपदा से बचाएगा उत्तराखंड को, शुरु हुई खास तैयारी
Uttarakhand News: उत्तराखंड सरकार राज्य में आपदाओॆ को लेकर काफी संवेदनशील हैं, जिसके चलते आपदा को अधिक उग्र और नुकसान दायक होने से बचाने के लिए लगातार नए प्रयास जारी हैं।;
Uttarakhand News: उत्तराखंड में इस साल दो बार प्राकृतिक आपदा का कहर बरपा। ग्लेशियर फटने से कई लोगों की जान चली गई और काफी तबाही हुई। हालंकि उत्तराखंड सरकार राज्य में आपदाओॆ को लेकर काफी संवेदनशील हैं, जिसके चलते आपदा को अधिक उग्र और नुकसान दायक होने से बचाने (Disaster Control) के लिए लगातार नए प्रयास जारी है। इसी कड़ी में उत्तराखंड सरकार ने बेहतर तकनीकी के जरिये आपदाओं से होने वाले नुक्सान को कम करने की दृष्टि से कई कारगर कदम उठाये हैं।
दरअसल, उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ( Uttarakhand Apda), आपदा विभाग ने मौसम विभाग (Mausam Vibhag) भारत सरकार के साथ सामंजस्य स्थापित कर राज्य के सुरकंडा, टिहरी तथा लैंसडाउन, पौड़ी गढ़वाल मे डॉपलर रडार स्थापित कर रहे हैं। है। पिछले दिनों मुकतेश्वर, नैनीतल मे डॉपलर स्थापित हो गया है और इससे लगातार मौसम संबंधित डाटा प्राप्त हो रहा है। इसके जरिये राज्य और जनपद प्रशासन आपदा से पहले सही फैसला लेकर नुकसान से बच सकेंगे।