देहरादून: लाडपुर रिंग रोड के दोनों तरफ रानी पद्मावती के नाम से कई बीघा जमीन पड़ी हुई है। आपको ये बता दें कि ये चित्तौड़ की रानी पद्मावती नहीं हैं, जिन पर फिल्म को लेकर हल्ला मचा हुआ है। ये कोई दूसरी पद्मावती हैं जिनकी मृत्यु हो चुकी है। उनके परिवार के लोग यहां नहीं रहते लेकिन जमीन यहां है। जमीन का कोई वारिस मौजूद ना होता देख भूमाफिया व कब्जाधारियों ने बेखौफ होकर जमीन की घेराबंदी करनी शुरू कर दी।सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई और 39 का चालान काटा।
- देहरादून में खाली भूखंडों पर भूमाफिया की गिद्ध दृष्टि है, भूखंड सरकारी हो या फिर निजी, मौका मिलते ही भूमाफिया इन खाली भूखंडों पर अवैध कब्जा कर लेते हैं।
- ऐसा ही मामला लाडपुर रिंग रोड स्थित रानी पद्मावती के खाली भूखंडों पर कब्जा करने का सामने आया है।
- इस स्थान पर सड़क के दोनों तरफ रानी की कई बीघा भूमि है। खाली पड़ी भूमि पर लोग कब्जा कर रहे हैं जिसको जहां मौका मिल रहा है झाड़ियां काटकर कब्जा कर ले रहा है।
- पुलिस को इसकी सूचना मिली तो फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस फोर्स ने कब्जाधारियों को मौके से खदेड़ दिया।
- वहीं 39 कब्जाधारियों का चालान काटकर एसडीएम कोर्ट भेज दिया है। बाद में राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
- राज्य सूचना आयोग व अन्य कई सरकारी दफ्तर भी इसी भूमि से सटे हुए हैं। भूमि पर रानी पदमावती के नाम के बोर्ड लगे हैं।