उत्तराखंड में PM मातृ वंदना योजना लागू ,धनराशि डीबीटी द्वारा हस्तांतरित होगी
राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर आज प्रदेश में प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का विधिवत रूप से शुभारंभ हो गया। इस योजना के अंतर्गत सरकार जहां जच्चा बच्चा स्वास्थ्य संबंधित विशिष्ट शर्तों की पूर्ति पर परिवार में पहले जीवि
देहरादून: राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर आज प्रदेश में प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का विधिवत रूप से शुभारंभ हो गया। इस योजना के अंतर्गत सरकार जहां जच्चा बच्चा स्वास्थ्य संबंधित विशिष्ट शर्तों की पूर्ति पर परिवार में पहले जीवित बच्चे के लिए गर्भवती महिला एवं स्तनपान करने वाली माताओं के खाते में सीधे 5000 रुपए नकद धनराशि प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान करेगी।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना राज्य के सभी जनपदों में लागू की जाएगी। इस योजना का लाभ आंगनवाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत गर्भवती महिलाओं को दिया जाएगा। इसके साथ ही पहले बच्चे पर ही योजना का लाभ परिवार उठा सकेंगे। सरकार द्वारा लाभार्थी के बैंक खाते में धनराशि को डीबीटी द्वारा हस्तांतरित किया जाएगा।
सरकार ने इस योजना को पूर्ण रुप से ऑनलाइन संचालित किया है। इस योजना को शुरु करने के लिए सरकार का मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं का शीघ्र पंजीकरण, गर्भावस्था के दौरान कम से कम तीन जांच, संस्थागत प्रसव को प्रोत्साहन समेत जन्म पंजीकरण और समूचे टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करना है।