Uttarakhand News: सीएम धामी ने किया मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना का शुभारंभ, जानें किसे मिलेगा लाभ
Mukhymantri Mahalaxmi Yojana: उत्तराखंड में सीएम धामी ने शनिवार को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना का शुभारंभ किया।
Mukhymantri Mahalaxmi Yojana: उत्तराखंड में आज यानी शनिवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने सीएम कैम्प कार्यालय में मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना का शुभारंभ किया। सीएम ने सुशीला को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट (Mahalaxmi Kit) देकर योजना का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में तमाम जिलों से लाभार्थी महिलाएं वर्चुअली जुड़ी थीं। जिन्हें जिलाधिकारियों के जरिए महालक्ष्मी किट प्रदान किया गया।
मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना के शुभारम्भ के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बेटी बचाओ, बेटी पढाओ का अभियान शुरू किया है। यह प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता का ही परिणाम है कि इस अभियान से लोगों में व्यापक जन-जागरूकता आई है। इससे लिंगानुपात मे सुधार भी देखने को मिला है।
उन्होंने कहा कि आज शायद ही कोई ऐसा क्षेत्र होगा जहां बेटियों ने अपना परचम न लहराया हो। अगर हम अपने आस पास भी देखें तो बेटो की बजाय बेटियां ही अपने माता-पिता का अधिक ख्याल रखती हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज जहां नंदा-गौरा देवी कन्याधन योजना बेटियों को प्रोत्साहित करने की राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना है।
जल्द होगी मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना की शुरूआत
वहीं जल्द ही मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना की भी शुरूआत होने जा रही है। इस दौरान महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास रेखा आर्या ने कहा कि हमें बेटियों को आगे बढाने के लिए दोहरी मानसिकता को खत्म करना होगा। प्रकृति और संविधान ने हमें समानता का संदेश दिया है। इसलिए बेटियों को प्रोत्साहित करना जरूरी है। महिला-पुरूष का समाज में समान महत्व है। हमें भेदभाव की सोच को समाप्त करना है।
इस दौरान मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या द्वारा चयनित लाभार्थी महिलाओं को महालक्ष्मी किट का भी वितरण किया। गौरतलब है कि इस योजना के तहत राज्य के समस्त जनपदों के कुल 16 हजार 9 सौ 29 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है।
किसे मिलेगा मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना का लाभ -
प्रसवोपरांत मातृ व कन्या शिशु के पोषण और अतिरिक्त देखभाल को सुनिश्चित करने के संचालित मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना के तहत प्रथम दो बालिकाओं/जुङवा बालिकाओं के जन्म पर माता और नवजात कन्या शिशु को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट उपलब्ध कराई जा रही है।
मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना का लाभ लेने के लिए दिशानिर्देश
1. आंगनवाडी केंद्र पर पंजीकरण।
2. सरकारी अथवा प्राइवेट माता-शिशु रक्षा कार्ड की प्रति (डब्च् कार्ड)।
3. संस्थागत प्रसव प्रमाण पत्र (यदि किसी आकस्मिक कारणवश रास्ते में या घर में प्रसव है हुआ है तो तद्विषयक आंगनवाडी कार्यकत्री/मिनी कार्यकत्री/आशा वर्कर/चिकित्सक द्वारा जारी प्रमाण पत्र)।
4. परिवार रजिस्टर की प्रति।
5. प्रथम द्वितीय/जुड़वाँ कन्या के जन्म हेतु स्वप्रमाणित घोषणा।
6. नियमित सरकारी/अर्धसरकारी सेवक तथा आयकरदाता न होने विषयक प्रमाण पत्र।
क्या-क्या मिलेगा मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना के अर्न्तगत
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।