Uttarakhand: हादसे से दहला देश, बद्रीनाथ धाम से लौट रहे तीर्थयात्रियों की कार पर गिरा पत्थर

Uttarakhand Latest News : बद्रीनाथ धाम का दर्शन कर लौट रहे तीर्थ यात्रियों के कार पर पहाड़ी से बोल्डर गिर गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हैं।

Written By :  Bishwajeet Kumar
Update:2022-06-30 10:01 IST

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा (Image Credit : Social Media)

Uttarakhand News : उत्तराखंड (Uttarakhand) में बद्रीनाथ धाम (Badrinath Dham) से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा एक कार दुर्घटना का शिकार हो गया। दर्शन कर लौटते वक्त रास्ते में कार के ऊपर अचानक से एक पहाड़ी बोल्ट गिर पड़ा। जिसके कारण इस हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गयी जबकि कार में सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

बद्रीनाथ धाम से यात्रा कर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ यह गंभीर हादसा उस वक्त हुआ जब श्रद्धालुओं की कार चमोली के बाजपुर इलाके से गुजर रही थी तभी पहाड़ी से पत्थर का टुकड़ा कार पर आकर गिर गया जिसके कारण कार सवार युवक की मौत हो गई। वहीं, युवक की मां और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनका इलाज अस्पताल में जारी है।

यूपी के रहने वाले हैं श्रद्धालु

बद्रीनाथ धाम के दर्शन कर लौट रहे जिन श्रद्धालुओं के कार का एक्सीडेंट चमोली में हुआ वह सभी उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के रहने वाले हैं। दर्शन कर लेने के बाद अपने घर वापस लौट रहे थे तभी इनकी टाटा टियागो कार पर चमोली के बाजपुर में पहाड़ से एक बड़ा बोल्टर आकर उनके कार्य पर गिर गया जिसके कारण कार में सवार है 26 वर्षीय प्रदीप अग्रवाल का निधन हो गया। वहीं, इस हादसे में उनकी मां तथा कार का चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।

मामले पर पुलिस ने बताया कि चमोली में बद्रीनाथ यात्रा से लौट रहे श्रद्धालुओं के कार पर पत्थर गिर जाने से एक श्रद्धालु की मौत हो गई है। वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं पुलिस ने बताया कि सभी लोग मऊ जनपद के कोपागंज थाने के रहने वाले हैं।

Tags:    

Similar News