Uttarakhand Accident: अभी-अभी दर्जनों लोग मारे गए, चकराता के खाई में गिरी यूटिलिटी

Uttarakhand Accident: यूटिलिटी में करीब 16 लोग सवार थे।;

Newstrack :  Network
Published By :  Ragini Sinha
Update:2021-10-31 11:30 IST

चकराता में खाई में गिरी यूटिलिटी, 12 लोगों की मौत की आशंका (Social Media)

Uttarakhand Road Accident: उत्तराखंड के चकराता में सुदूरवर्ती इलाके त्यूनी रोड पर यूटिलिटी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे की सूचना पुलिस-प्रशासन को सूचना दे दी गई है। फिलहाल, स्थानीय लोगों द्वारा राहत-बचाव कार्य किया जा रहा है।

अनियंत्रित होकर खाई में गिरी यूटिलिटी

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा देहरादून में चकराता के सुदूरवर्ती इलाके त्यूनी रोड पर करीब 10 बजे हुआ है। यूटिलिटी गाड़ी चकरत में भरम खत के बायला गांव से विकासनगर जा रही थी, इसी दौरान यूटिलिटी अनियंत्रित हो गई और खाई में जा गिरी। हादसे में करीब 13 लोगों के मारणेकी आशंका जताई जा रही है, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। 

13 लोगों की मौत, 3 घायल

हादसे की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस-प्रशासन की टीम ने 13 मृतकों के शव खाई से बरामद कर लिए गए हैं और राहत बचाव कार्य कर रहे हैं। स्थानीय लोग भी राहत-बचाव कार्य में लगे हैं। देहरादून से SDRF, जिला पुलिस और फायर ब्रिगेड के राहत-बचाव दल मौके के लिए रवाना हो गए।

घटना स्थल पर पहुंची टीम

SDM चकराता सौरभ असवाल ने बताया घटनास्थल के लिए चकराता और त्यूनी तहसील से राजस्व टीम मौके पर पहुंची है। जानकारी के मुताबिक, युटिलिटी में यात्रियों की संख्या ज्यादा थी, जिसकी वजह से ओवरलोडिंग हो गया था। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है। कई लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है।

निवेदन – आप सभी से अनुरोध है कि इस लिंक को अपने दोस्तों को व्हाट्सएप गुप एवं फेसबुक या अन्य सोशल नेटवर्क पर अधिक से अधिक शेयर करें। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें। हमें फॉलो करे और पाएं हर अपडेट।

Tags:    

Similar News