उत्तराखंड: सभी जिलों को हवाई मार्ग से जोड़ा जाएगा
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार (15 जनवरी) को कहा कि उनकी सरकार इसके लिए जरूरी कदम उठा रही है। कई निजी कंपनियों ने राज्य में हवाई सेवा के विस्तार के लिए प्रस्ताव भेजे हैं जिन पर सरकार गौर कर रही है। ताकि राज्य के सभी जिलों हवाई मार्ग से जोड़ा जा सके और यातायात का एक बेहतर विकल्प तैयार किया जा सके।
देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार (15 जनवरी) को कहा कि उनकी सरकार एक जरूरी कदम उठानो जा रही है। कई निजी कंपनियों ने राज्य में हवाई सेवा के विस्तार के लिए प्रस्ताव भेजे हैं जिन पर सरकार गौर कर रही है। ताकि राज्य के सभी जिलों हवाई मार्ग से जोड़ा जा सके और यातायात का एक बेहतर विकल्प तैयार किया जा सके।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वे इस बात का भी ध्यान रखेंगे कि इस सेवा का लाभ उठाने के लिए जनता की जेब पर ज्यादा बोझ न पड़े। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे प्रधानमंत्री के गरीब आदमी तक हवाई सेवा पहुंचाने के मिशन को उत्तराखंड में साकार करना चाहते हैं।
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि पिथौरागढ़ समेत कई जगहों पर पहले से मौजूद हवाई पट्टी को बेहतर बनाया रहा है। जबकि पंतनगर में इसके लिए भूमि अधिग्रहण किया जाना है।