U'Khand के CM त्रिवेंद्र रावत बोले- कैंसर की पूर्व जानकारी ही सबसे बड़ी दवा
लखनऊ: उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कैंसर से लड़ने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाने पर जोर दिया है। रविवार को विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सीएम रावत ने कहा, 'कैंसर की पूर्व जानकारी ही सबसे बड़ी दवा है।'
इस मौके पर मुख्यमंत्री और परमार्थ निकेतन के स्वामी चिदानंद मुनि ने संयुक्त रूप से रेडिएशन मुक्त थर्मो-मैमोग्राफी मशीन का अनावरण किया। इसके साथ ही ऋषिकेश में गंगा तट पर होने वाली सांयकालीन दिव्य गंगा आरती कैंसर पीड़ितों को समर्पित की।
इस मौके पर परमार्थ निकेतन की ओर से आयोजित हवन एवं यज्ञ अनुष्ठान कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने इस बीमारी के बचाव के लिए विशेष रूप से जन जागरूकता अभियान चलाने की अपील की। उन्होंने देश में कैंसर से हो रही जनहानि पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इसके रोकथाम के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ ही अपने स्वास्थ्य की लगातार जांच करानी जरूरी है। उन्होंने कहा, 'कैंसर के विरुद्ध हमें एकजुट होकर लड़ाई लड़नी होगी।'
विश्व कैंसर दिवस के मौके पर मल्टी स्पेशियलिटी चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया था। शिविर में 250 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर, दवाएं दी गईं।