Uttarakhand CM: पुष्कर सिंह धामी ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, इस तारीख को होगा शपथ ग्रहण

Uttarakhand CM: उत्तराखंड के कार्य़वाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपनी सीएम की कुर्सी बचा ली है। भाजपा आलाकमान के आर्शावाद से एकबार फिर वो सूबे की बागडोर संभालने जा रहे हैं।

Written By :  Krishna Chaudhary
Published By :  Deepak Kumar
Update:2022-03-21 20:24 IST

पुष्कर सिंह धामी (फोटो-सोशल मीडिया)

Uttarakhand CM: विधानसभा चुनाव में अपनी सीट गंवाने वाले उत्तराखंड के कार्य़वाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने अपनी सीएम की कुर्सी बचा ली है। भाजपा आलाकमान के आर्शावाद से एकबार फिर वो सूबे की बागडोर संभालने जा रहे हैं। विधायक दल का नेता चुने का बाद पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने सोमवार शाम छह बजे राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (Governor Lt Gen Gurmeet Singh) (सेनि) से मुलाकात की। इस दौरान राज्यपाल को पुष्कर धामी को विधानमंडल का नेता चुने जाने के फैसले से अवगत करवाया गया ।

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) के नेतृत्व में नई सरकार और उसके मंत्रिमंडल के गठन का अनुरोध पत्र राज्यपाल को सौंपा। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी, अजय भट्ठ, पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक, बंशीधर भगत, सतपाल महाराज औऱ रेखा आर्य समेत अन्य़ नवनिर्वाचित भाजपा विधायक मौजूद थे।

इस तारीख को शपथ लेंगे धामी

अपने पहले कार्यकाल में केवल छह माह तक के लिए मुख्यमंत्री बने पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) अब दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेने जा रहे हैं। वे 23 मार्च को उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। शपथग्रहण कार्यक्रम राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित होगा। इसको लेकर तैयरियां जोरों पर है। बीजेपी के सूत्रों के मुताबिक इसबार शपथग्रहण भव्य होगा। इसमें तमाम भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शिरकत करेंगे। इसके अलावा राज्य के जिलों और कस्बों में भी कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। इसके लिए पार्टी पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं।

बीजेपी ने तोड़ा मिथक

दरअसल 2022 के विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Election 2022) में बीजेपी की जीत ऐतिहासिक है। बीजेपी ने लगातार दूसरी बार जीतकर उस मिथक को तोड़ा है जिसके बारे में कहा जाता था कि उत्तराखंड में कोई पार्टी अपनी सरकार रिपीट नहीं कर सकी है। चुनाव से पहले बीजेपी की हालत भी काफी खराब मानी जा रही थी, क्योंकि पार्टी को तीन सीएम बदलने पड़े थे। ऐसे में चुनाव में 70 में से 47 सीटों पर जीत हासिल कर बीजेपी ने सबको चौंका दिया। राजनीतिक जानकार मानते हैं कि ऐसी जीत बीजेपी को भी उम्मीद नहीं थी।

किस सीट से चुनाव लड़ेंगे धामी

पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) के दोबारा ताजपोशी होने पर मुहर लगने के बाद अब सियासी फिजाओं में ये सवाल तैरने लगा है कि वे आखिर किस सीट से चुनाव लड़कर विधानसभा पहुंचेंगे। 23 मार्च को शपथ लेने जा रहे धामी अभी विधानसभा के सदस्य नहीं हैं। उन्हें हालिया चुनाव में खटीमा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी भुवन कापड़ी के हाथों शिकस्त झेलना पड़ा था। इस सीट से धामी लगातार दो बार विधायकी का चुनाव जीत चुके हैं। हालांकि उनके लिए कई बीजेपी विधायक अपनी सीट कुर्बान करने के लिए तैयार हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि भावी सीएम पुष्कर धामी किस सीट को अपनी विधायकी के लिए चुनते हैं।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News