Uttarakhand News: 22 जून तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, जानें किन चीजों पर मिलेगी छूट

देहरादून में कोविड कर्फ़्यू 22 जून तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है। लेकिन सरकार ने इस दौरान कर्फ्यू में राहत प्रदान करने की भी घोषणा की है।

Reporter :  Ambesh Bajpai
Published By :  Monika
Update:2021-06-14 15:40 IST

देहरादून में बढ़ा कोरोना कर्फ्यू (सांकेतिक फोटो: सोशल मीडिया)

देहरादून: देश में कोरोना वायरस (coronavirus) का संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है। देहरादून (Dehradun) में कोरोना कर्फ़्यू (corona curfew) 22 जून तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है। लेकिन सरकार ने इस दौरान कर्फ्यू में राहत प्रदान करने की भी घोषणा की है। सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल (Cabinet Minister Subodh Uniyal) ने कहा है कि इस दौरान तकरीबन पुरानी SOP ही लागू रहेंगी। इसके अलावा भी कई अन्य छूटें भी प्रदान की गई हैं। ग्रामीण इलाकों में बाजार खोलने में कितनी छूट दी जाए इसके लिए जिलाधिकारियों को अधिकृत किया गया है। सुबोध उनियाल ने व्यापारियों से अपील की है कि यह सप्ताह काफी महत्वपूर्ण है इसलिए उन्हें थोड़ा और संयम रखना होगा। सब कुछ नियंत्रण में रहा तो 22 जून के बाद सरकार अनलॉक की तरफ बढ़ेगी।

इन चीजों पर मिलेगी छूट

-प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू के दौरान मिठाइयों की दुकान अब सप्ताह में 5 दिनों तक खुली रहेगी।

-शादी समारोह में अधिकतम 50 लोग शामिल हो सकेंगे, लेकिन उन्हें 72 घन्टे पूर्व RTPCR की नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा।

-राजस्व न्यायालय को भी सशर्त खोलने की अनुमति दी गई है। यहां अधिकतम 20 लोगो की संख्या निर्धारित की गई है।

-बद्रीनाथ धाम में दर्शन के लिए चमोली जनपद के लोगों को अनुमति दी गई है लेकिन 72 घन्टे पूर्व RTPCR टेस्ट रिपोर्ट अनिवार्य होगा।

-रुद्रप्रयाग जनपद के लोगों को भी केदारनाथ दर्शन की अनुमति दी गई है, लेकिन 72 घन्टे पूर्व RTPCR टेस्ट अनिवार्य होगा।

-उत्तरकाशी जनपद के लोगों को गंगोत्री व यमुनोत्री धाम दर्शन की अनुमति दी गई है , इनके लिए भी 72 घन्टे पूर्व RTPCR टेस्ट अनिवार्य होगा।

-अंत्येष्टि क्रिया में शामिल होने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी की गई है, अब इसमें 50 लोग शामिल हो सकेंगे।

-ऑटो, विक्रम, टेम्पू को सरकार ने खोलने की अनुमति दे दी है अब देहरादून की सड़कों पर ऑटो, विक्रम और टेंपू चल सकेंगे।

-प्रदेश के व्यापारियों की मांगों को देखते हुए राज्य सरकार ने इस दौरान 3 दिन व्यापारिक प्रतिष्ठान खोलने की अनुमति दी है।

-जिसके तहत 16, 18 और 21 जून को परचून ,जनरल मर्जेन्ट की दुकानों के साथ ही शराब समेत अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान खोले जाएंगे।

-इसके अतिरिक्त 16 और 21 जून को स्टेशनरी और किताबों की दुकाने भी खुली रहेंगी।

-कोरोना कर्फ्यू के दौरान पहले से जारी प्रतिबंध यथावत रहेंगे।

-22 जून के बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होगी।

Tags:    

Similar News