Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड की 25 सीटों पर फंसा पेंच, BJP काट सकती है 15 विधायकों का टिकट
Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम चुनाव समिति को सौंप दिए गए हैं। जिस पर दिल्ली में बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व मंथन करेगा।;
Uttarakhand Election 2022: चुनाव आयोग (Election Commission) की ओर से भारत के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों (Assembly Election 2022 Date) का एलान किए जाने के बाद से राजनीतिक दलों ने अपने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करना शुरू दिया है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भी उत्तर प्रदेश में उम्मीदवारों की पहली सूची (BJP Candidate List 2022 UP) जारी कर दी है। इसके बाद उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम चुनाव समिति को सौंप दिए गए हैं। जिस पर दिल्ली में बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व मंथन करेगा।
25 सीटों पर फंसा पेंच
ऐसा कहा जा रहा है कि उत्तराखंड (Uttarakhand) की 28 सीटों पर तो स्थिति बिल्कुल साफ है, लेकिन 25 सीटों पर पेंच फंसा हुआ है। अब इन सीटों पर कौन सा उम्मीदवार खड़ा होगा, इस पर जल्द ही बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व मंथन कर अंतिम फैसला लेगा। वहीं, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में जिस तरह बीजेपी की ओर से लगभग 25 प्रतिशत विधायकों के टिकट काटे गए हैं, उसे लेकर उत्तराखंड के बीजेपी विधायकों (Uttarakhand BJP MLA) की चिंता बढ़ी हुई है। भाजपा सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि पार्टी राज्य में 10 से 15 विधायकों के टिकट काट सकती है।
उत्तराखंड की 28 सीटों पर स्थिति बिल्कुल साफ है, ऐसे में बीजेपी सबसे पहले इन्हीं सीटों के लिए उम्मीदवारों का एलान कर सकती है। लेकिन 25 सीटों पर पेंच फंसा है, एक से अधिक नेता इन सीटों पर दावेदारी ठोंक रहे हैं। ऐसे में 19 जनवरी को बीजेपी के केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक में इन सीटों पर अंतिम फैसला किया जाएगा। शनिवार को बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की थी, जिसमें कई विधायकों का टिकट काट दिया गया था, जिसे लेकर उत्तराखंड के विधायकों में भी बेचैनी बढ़ी हुई है कि कही पार्टी आलाकमान उनका भी टिकट ना काट दे।
14 फरवरी को होनी है वोटिंग
कहा यह भी जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) की सीट को लेकर भी स्थिति साफ नहीं हो पाई है। बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व ही इस पर मंथन कर अंतिम फैसला करेगा। आपको बता दें कि उत्तराखंड में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Vidhan Sabha Chunav 2022) के लिए वोटिंग होनी है।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।