Uttarakhand Chunaav: केजरीवाल का बड़ा एलान, नौजवानों की हुई बल्ले बल्ले, नौकरियों की लगेगी बौछार
Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड में अगले साल विधानसभा चुनाव हैं, इससे पहले सीएम अरविंद केजरवाल ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने नौजवानों को रोज़गार देने का एलान किया है।
Uttarakhand Election 2022: अगले साल पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Chunaav 2022) होने वाले हैं, जिसे लेकर सभी राजनीतिक दल सतर्क हो गए हैं। उत्तराखंड (Uttarakhand) में भी 2022 के विधानसभा चुनावों को लेकर राजनेता रैलियां करने में जुटे हुए हैं। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) मंगलवार को उत्तराखंड के काशीपुर नगर (Kashipur) में दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने राज्य की जनता के लिए अपनी चौथी बड़ी गारंटी दी है।
AAP राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि मैं यहां चौथी बार आया हूं और चौथी गारंटी दूंगा क्योंकि पिछली सरकारों ने न तो गारंटी दी और ना ही अपने वादे निभाए। उत्तराखंड में हमारी सरकार बनेगी तो नौजवानों को रोज़गार देंगे। दिल्ली में हमने 10 लाख नौकरियां दी हैं। जब तक नौकरी नहीं मिलेगी युवाओं को 5 हज़ार रुपये बेरोज़गारी भत्ता मिलेगा। इसके साथ ही केजरीवाल ने महिलाओं के लिए अहम घोषणा करते हुए कहा कि 18 साल से ज्यादा उम्र की सभी महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये दिए जाएंगे।
पंजाब में भी की थी यह घोषणा
बता दें कि इससे पहले आम आदमी पार्टी (AAP) ने पंजाब में भी यही घोषणा की थी। जिसके बाद से ही माना जा रहा था कि केजरीवाल उत्तराखंड में भी महिलाओं के लिए यह घोषणा कर सकते हैं। AAP राष्ट्रीय संयोजक ने आज महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये देने का एलान कर दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी सरकार भ्रष्टाचार खत्म कर यह वादा निभाएगी। नेता जो पैसा अपने विदेशी खातों में डाल लेते थे, वह अब महिलाओं के खाते में डाले जाएंगे।
महिलाओं से की यह अपील
इसी के साथ आज अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड की महिलाओं से एक अपील भी की। उन्होंने कहा कि आपने कांग्रेस (Congress) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) को मौका दिया, लेकिन यह आपकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके। अब हमें मौका देकर देखिए। अगर हमने भी काम नहीं किया तो 5 साल बाद हमें भी राज्य से निकाल दीजिएगा।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।