Uttarakhand Election 2022: 'कांग्रेस ने बिपिन रावत को कहा था सड़क का गुंडा, अब उनके नाम पर मांग रहे वोट', PM मोदी का हमला

'चुनाव मैदान में होने के बावजूद पहले भी मैं देवभूमि आया हूं। देवभूमि की माटी को माथे लगाने का मन था। बाबा केदार ने मुझे पुकारा और मैं यहां सीधे चला आया।' कहा, 'तीलू रौतेली, पंथ्या दादा, माधो सिंह भंडारी जैसे वीरों की इस भूमि को मैं नमन करता हूं।'

Written By :  aman
Update:2022-02-10 15:22 IST

Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Election 2022) के प्रचार के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) श्रीनगर (Srinagar) पहुंचे। यहां उन्होंने एनआईटी (NIT) उत्तराखंड मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी गढ़वाली लहजे में अपना संबोधन शुरू किया।

पीएम मोदी ने कहा, 'चुनाव मैदान में होने के बावजूद पहले भी मैं देवभूमि आया हूं। देवभूमि की माटी को माथे लगाने का मन था। बाबा केदार ने मुझे पुकारा और मैं यहां सीधे चला आया।' प्रधानमंत्री ने कहा, 'तीलू रौतेली, पंथ्या दादा, माधो सिंह भंडारी जैसे वीरों की इस भूमि को मैं नमन करता हूं।'

'उत्तराखंड का दशक' बनाने में मिलेगी मदद 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा, बीजेपी का संकल्प पत्र उत्तराखंड का विकास करेगा। कल ही उत्तराखंड बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी किया है। यह संकल्प पत्र, इस दशक को 'उत्तराखंड का दशक' बनाने में बड़ी भूमिका अदा करेगा। इसमें उत्तराखंड के सर्वांगीण विकास के लिए, यहां के युवाओं, महिलाओं, किसानों, सभी के लिए नए संकल्प लिए गए हैं।'

मनोरथ सच्चा हो तो, मनोकामना पूरी होती है  

पीएम मोदी कहते हैं, 'जब मनोरथ सच्चा हो तो बाबा केदारनाथ (Kedarnath) और बद्रीनाथ (Badrinath) जी इच्छा पूर्ण करते हैं। उनके आशीर्वाद से चुनाव आयोग (Election commission) भी और मौसम ने भी मुझे आपके बीच आने और दर्शन का सौभाग्य दिया है। पीएम मोदी बोले, 'उत्तराखंड के जवानों और लोगों ने हमेशा सजग प्रहरी की तरह देश की रक्षा की है।'

जनरल बिपिन रावत को किया याद 

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वर्गीय जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat) को याद किया। बोले, 'आज पौड़ी गढ़वाल के ऐसे ही वीर सपूत जनरल बिपिन रावत जी की स्मृतियां मुझे भावुक कर रही हैं। उन्होंने देश को दिखाया कि उत्तराखंड के लोगों के पास न केवल पहाड़ जैसा साहस होता है, बल्कि हिमालय जैसी ऊंची सोच भी होती है।' 

कांग्रेस ने 'जनरल' को कहा था सड़क का गुंडा 

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस (Congress) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'ये वही कांग्रेस पार्टी है जिसने जनरल बिपिन रावत को 'सड़क का गुंडा' कही थी। अब जब की आगे चुनाव है तो उनके नाम का इस्तेमाल कर रही है।' पीएम ने कहा, 'मेरे मन में इस बात को लेकर गहरी तकलीफ है। मुझे ये जिक्र इसलिए करना पड़ रहा है, क्योंकि कांग्रेस पार्टी अपने प्रचार में जनरल बिपिन रावत जी की फोटो लगाकर वोट मांग रही है। कुर्सी के लिए कोई इस सीमा तक जा सकता है, मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा।'

..अब जवाब देने की बारी आपकी 

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, 'आज अगर वोट के लिए ये लोग जनरल रावत का सियासी इस्तेमाल कर सकते हैं तो उन्हें जवाब देने की जिम्मेदारी अब उत्तराखंड के लोगों की है।' पीएम मोदी का हमलावर रुख यहीं नहीं थमा। उन्होंने कहा, 'इन लोगों ने जनरल रावत को देश का पहला सीडीएस बनाए जाने पर भी तब खूब सियासत की थी। ये वही कांग्रेस पार्टी है जिसके नेता ने बिपिन रावत जी को सड़क का गुंडा तक कह डाला था। ये है देश के सैनिकों के लिए इन लोगों की नफरत।'

सेना से सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे थे 

प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड के लोगों को संबोधित करते हुए कहा, कि 'उत्तराखंड के लोग कभी नहीं भूल सकते, सेना को लेकर इन लोगों का रवैया क्या रहा है। जब भारत के इन वीरों ने आतंकी अड्डों पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी, तब ये लोग सेना पर ही सवाल उठा रहे थे। दिल्ली के कुछ नेताओं ने तो बाकायदा टीवी पर आकर सेना से सबूत मांगे थे।'

गौरतलब है कि उत्तराखंड के अधिकतर सरकारी नौकरी पेशा लोग सेना में विभिन्न रैंक पर काम करते हैं। उत्तराखंड के जवानों के लिए सेना के चयन प्रक्रिया में कुछ रियायतें भी हैं। जनरल बिपिन रावत भी यहीं के निवासी थे। उन पर कई बार कांग्रेस पार्टी की तरफ से व्यक्तिगत हमले भी हुए थे। जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने आज याद दिलाया। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए यहां भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। पीएम के इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल, तीरथ रावत, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत आदि पार्टी के नेता पहुंचे हैं।

Tags:    

Similar News