Uttarakhand Election 2022: टिहरी में CM योगी ने कांग्रेस पर चलाए शब्द बाण, 'मुस्लिम यूनिवर्सिटी..लावारिस पार्टी..एक्सीडेंटल हिंदू' कह घेरा

तंज भरे लहजे में योगी बोले, 'कोई पार्टी लावारिस होती है, तो उसका यही हाल होता है जो आज कांग्रेस का है। वहां तो इस समय एक नई होड़ लगी है कि हिंदुओं को कितना अपमानित किया जाए।;

Written By :  aman
Update:2022-02-12 14:52 IST

सीएम योगी आदित्यनाथ (फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

Uttarakhand Election 2022 : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने आज देवभूमि उत्तराखंड के टिहरी में चुनाव प्रचार के दौरान राष्ट्र की सुरक्षा, चिंता के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी पर भी जमकर हल्ला बोला। उन्होंने कहा, 'उत्तराखंड सीमांत प्रदेश है। राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से इसका अपना विशेष महत्व है। उत्तर प्रदेश से लगा होने के कारण हमारी चिंता का विषय भी है।'

यूपी के सीएम ने कहा, 'उत्तर प्रदेश में जब हम अपराधियों और माफिया के खिलाफ कार्रवाई करेंगे और उस दौरान अगर उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार नहीं होगी, तो वे यहां शरण लेंगे।' इसके बाद उनका हमला कांग्रेस पार्टी पर शुरू हो गया। तंज भरे लहजे में योगी बोले, 'कोई पार्टी लावारिस होती है, तो उसका यही हाल होता है जो आज कांग्रेस का है। वहां तो इस समय एक नई होड़ लगी है कि हिंदुओं को कितना अपमानित किया जाए। उन्होंने कहा, 'जिनको स्वयं ये नहीं मालूम कि वे हिन्दू हैं या नहीं, वो हिन्दू की परिभाषा बोल रहे हैं।'

कांग्रेस को 'मुस्लिम यूनिवर्सिटी' पर घेरा  

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर खुलकर प्रहार किया। बोले, 'देवभूमि में कांग्रेस मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाने की बात कर रही है। यह बेहद निंदनीय है। कांग्रेस को  लावारिस पार्टी बताते हुए उन्होंने कहा, कि कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करती है। दुनियाभर में विख्यात चारधाम जैसे राज्य में इस तरह की बातें करना सही नहीं होगा। योगी ने कहा, कांग्रेस को तो यहां बद्रीनाथ, केदारनाथ सहित चार धाम सर्किट विकसित करने की बात करनी चाहिए।'   

कोई 'हिन्दू' की परिभाषा नहीं जानता, तो...  

बता दें, कि उत्तराखंड में आज विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Election 2022) के प्रचार का अंतिम दिन है। नई टिहरी विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सीएम आदित्यनाथ ने कहा, कि 'कांग्रेस को कभी भी हिंदू होने की अनुभूति नहीं होती है।' योगी ने अपने भाषण में साफ कहा कि देवभूमि में अगर कोई 'हिन्दू' की परिभाषा नहीं जानता है, तो उस पार्टी को सत्ता में आने का अधिकार होना ही नहीं चाहिए।' दरअसल, बीते दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हिन्दू और हिंदुत्व पर लंबा-चौड़ा भाषण दिया था। जिस पर आज योगी आदित्यनाथ ने उन पर खुलकर प्रहार किया। 

'हिन्दू' कोई सांप्रदायिक शब्द नहीं 

आज योगी के भाषण के केंद्र में हिन्दू शब्द ही रहा। उन्होंने कहा, 'हिन्दू' कोई सांप्रदायिक शब्द नहीं है। 'हिन्दू' हमारी सांस्कृतिक पहचान है। ऐसे में कांग्रेस प्रदेश और देश का विकास तथा सुरक्षा के बारे में कैसे सोच सकती है? योगी बोले, 'कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के पूर्वज तो अपने आप को 'एक्सीडेंटल हिंदू' कहते थे। तो ऐसे लोग हिंदुओं और उनके हित के बारे में कैसे सोच सकते हैं।'

Tags:    

Similar News