Uttarakhand Cabinet: नई भाजपा सरकार में हुआ विभागों का बंटवारा, जानें किसे मिला कौन सा विभाग
Uttarakhand Cabinet 2.0: उत्तराखंड में मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। सीएम धोनी ने अपने पास 23 विभाग रखे हैं।;
Uttarakhand Cabinet 2.0: उत्तराखंड की पुष्कर धामी सरकार (Pushkar Dhami Government) में लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हो गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने सबसे अधिक अपने पास 23 विभाग रखे। वहीं धामी के चुनाव हारने के बाद सीएम पद के दावेदार माने जाने वाले वरिष्ठ नेता सतपाल महाराज (Satpal Maharaj) को भी भारी भरकम मंत्रालय मिला है। उन्हें नई भाजपा सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्रालय (PWD Ministry) दिया गया है। वहीं प्रेम चंद्र अग्रवाल (Prem Chand Aggarwal) को सूबे का नया वित्त मंत्री (Finance Minister) बनाया गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्मिक, गृह, आबाकारी, श्रम, पर्यावरण संरक्षण और नागरिक उड्डयन जैसे अहम विभाग समेत 23 विभाग अपने पास रखे हैं। पिछली सरकार में मंत्री रहे धन सिंह रावत (Dhan Singh Rawat) की जिम्मेदारी बढ़ाते हुए बेसिक, माध्यमिक, उच्च शिक्षा विभाग के अलावा स्वास्थ्य विभाग (Health Ministry) की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। कोविड के दौर में ये जिम्मेदारी काफी अहम मानी जा रही है। धन सिंह रावत को शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे दो अहम विभाग मिलना उनके कद को दर्शाता है।
इसके साथ ही सुबोध उनियाल को कृषि और तकनीकि शिक्षा मंत्रलाय दिया गया है। जबकि रेखा आर्य को खेल, महिला एवं सशक्तिकरण, खाद्य विभाग का जिम्मा सौंपा गया है। वहीं चंदन रामदास को समाज कल्याण और सौरभ बहुगुणा को पशु पालन सहित कई विभाग दिए गए हैं। इससे पहले उत्तराखंड को ऋतु खंडूड़ी के रूप में राज्य की पहली महिला स्पीकर मिली। ऋतु खंडूड़ी पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज भाजपा नेता बीसी खंडूड़ी की पुत्री हैं। वहीं उनके भाई मनीष खंडूड़ी कांग्रेस से अपने पिता की सियासी विरासत को आगे बढा रहे हैं।
अपनी सीट नहीं बचा पाए थे धामी
बता दें कि उत्तराखंड में बीजेपी ने लगातार दोबारा चुनाव जीतकर इतिहास कायम कर दिया है। उत्तराखंड के स्थापना से अब तक किसी सत्ताधारी पार्टी ने सत्ता में दोबारा वापसी नहीं कर पाई थी। लेकिन बीजेपी ने इस मिथक को तोड़ते हुए शानदार बहुमत के साथ एकबार फिर धमाकेदार जीत हासिल करते हुए सत्ता में वापसी की। हालांकि उसके सीटिंग सीएम पुष्कर सिंह धामी अपनी सीट नहीं बचा पाए। फिर भी बीजेपी नेतृत्व ने उनपर भरोसा कायम रखते हुए उन्हें फिर से राज्य की बागडोर सौंपी है।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।