पहाड़ स्वास्थ्य : उत्तराखंड में 1800 की जरूरत मिले सिर्फ 481 डॉक्टर

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने 481 डाक्टरों को पहाड़ पर सेवा देने के लिए अनुबंधित किया है। नई नियुक्तियों में 13 रेडियोलाजिस्ट्स, दस आर्थो सर्जन, दस जनरल सर्जन, दस पैथालाजिस्ट्स सहित कुल 86 विशेषज्ञ शामिल हैं। हालांकि कोई नया कार्डियोलाजिस्ट नहीं रखा गया

Update:2018-03-10 15:38 IST
पहाड़ स्वास्थ्य : उत्तराखंड में 1800 की जरूरत मिले सिर्फ 481 डाक्टर

देहरादून: उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने 481 डॉक्टरों को पहाड़ पर सेवा देने के लिए अनुबंधित किया है। नई नियुक्तियों में 13 रेडियोलाजिस्ट्स, दस आर्थो सर्जन, दस जनरल सर्जन, दस पैथालाजिस्ट्स सहित कुल 86 विशेषज्ञ शामिल हैं। हालांकि कोई नया कार्डियोलाजिस्ट नहीं रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार राज्य में केवल एक सरकारी कार्डियोलाजिस्ट है। राज्य में उपलब्ध विशेषज्ञों में केवल पांच स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ और पांच बाल रोग विशेषज्ञ हैं। जबकि राज्य में बाल एवं मातृ मृत्युदर लगातार बढ़ रही है। इससे पहले कहा गया था कि 712 डॉक्टरों को अनुबंधित किया जाएगा। अब बोर्ड का कहना है कि केवल 50 फीसद उम्मीद्वार योग्य पाए गए हैं। अब भर्ती के लिए फिर से नया विज्ञापन प्रकाशित किया जाएगा।

भर्ती बोर्ड के चेयरमैन डा. डीएस रावत का कहना है कि भर्ती अभियान जारी रहेगा क्योंकि हमने सरकारी अस्पतालों के लिए डॉक्टरों को अधिक से अधिक अनुबंधित करने का लक्ष्य रखा हुआ है। हम डॉक्टरों को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड व दिल्ली से लाएंगे। देश के अन्य भागों से भी डाक्टरों को लाने के प्रति हम आशान्वित हैं।

स्वास्थ्य महानिदेशक डा. अर्चना श्रीवास्तव का कहना है कि इन डॉक्टरों को जरूरत के आधार पर तैनात किया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि डॉक्टरों को प्राथमिक तौर पर हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी और ऊधमसिंह नगर में तैनात किया जाएगा। क्योंकि स्वास्थ्य मानकों के हिसाब से इन शहरों की स्थिति खराब है। राज्य में डाक्टरों के 2700 पदों में से फिलहाल 1800 खाली चल रहे हैं।

Tags:    

Similar News