आईएएस-पीसीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बड़ा फेरबदल, देखें लिस्ट...
राज्य सरकार ने आईएएस-पीसीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बड़ा फेरबदल किया है।;
आईएएस की सांकेतिक तस्वीर (फोटो साभार-सोशल मीडिया)
देहरादून: राज्य सरकार ने आईएएस-पीसीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बड़ा फेरबदल किया है। प्रदेश में मुखिया परिर्वतन के बाद काफी दिनों से यह बदलाव संभावित था और इसको लेकर तमाम चर्चाएं थी। इस फेरबदल में कुछ अधिकारियों का कद बढ़ाया गया है तो कुछ की जिम्मेदारी कम की गई है। आईएएस चन्द्रेश कुमार को वर्तमान जिम्मेदारी के साथ साथ आयुष व आयुष शिक्षा की जिम्मेदारी भी सौंपी दी गई है। वही हरबंस सिंह चुग की जिम्मेदारी का वजन कम किया गया है। वह अब सिर्फ सचिव श्रम रहेंगे उनसे आयुष व आयुष शिक्षा की जिम्मेदारी हटा ली गई है। इसके अलावा 10 पीसीएस अधिकारियों का भी तबादला किया गया है। हल्द्वानी, पिथौरागढ़, नैनीताल, टिहरी, रुद्रप्रयाग व पौड़ी के डिप्टी कलेक्टर बदल दिए गए हैं।
देखें पूरी लिस्ट...