लक्सर: लक्सरी रेल क्रासिंग के पास बदमाशों ने रेलवे के सेवानिवृत्त कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी और तीन लाख की नकदी लूट कर भाग गए। कर्मचारी रुपए जमा न होने की स्थिति में बैंक से अपने गांव लौट रहा था।
कोतवाली क्षेत्र के भुरनी खतीरपुर गांव के राधेश्याम कश्यप ने हाल ही में लक्सर के एक बैंक के खाते से तीन लाख रुपए निकाले थे। लेकिन उक्त नकदी की कोई जरूरत न पड़ने पर उसे वापस जमा करने लक्सर स्टेट बैंक गए थे। वहां पैन कार्ड न होने की वजह से बैंककर्मियों ने रुपए जमा नहीं किए। जिसके चलते वह रुपए सहित अपने घर लौट रहा था।
जैसे ही राधेश्याम लक्सरी रेलवे क्रासिंग पर पहुंचा। तभी पीछे से आए हथियारबंद बदमाशों ने उससे तीन लाख रुपयों से भरा बैग छीन लिया। इस दौरान हाथापाई के दौरान बदमाशों ने उसे गोली मार दी गई। गोली लगते ही राधेश्याम अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ा। बदमाश उसका तीन लाख की नकदी से भरा थैला लेकर मौके से फरार हो गए। जब तक उसे अस्पताल ले जाया गया उसकी मौत हो गई पुलिस मामले की जांच कर रही है।