Uttarakhand: बीजेपी विधायकों की कल अहम बैठक, केंद्रीय पर्यवेक्षक सुनाएंगे आलाकमान का फरमान

Uttarakhand News: 20 मार्च को देहरादून में बीजेपी विधायक दल की अहम बैठक बुलाई गई है।;

Published By :  Ragini Sinha
Update:2022-03-19 15:18 IST

बीजेपी (social media)

Uttarakhand News: हर पांच साल में सत्ता पलटने वाले उत्तराखंड में लगातार दूसरी बार कमल खिलाने वाली बीजेपी ने अब तक चले आ रहे मिथक को ध्वस्त कर दिया है। राज्य में दूसरी बार प्रचंड जनादेश के साथ सत्ता में वापसी करने वाली बीजेपी हालांकि अपने मुख्यमंत्री को चुनाव नहीं जितवा सकी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चुनाव हारने के कारण बीजेपी को अब राज्य में नए खेवनहार की तलाश है। इस बीच कल यानि 20 मार्च को राजधानी देहरादून में बीजेपी विधायक दल की अहम बैठक बुलाई गई है। माना जा रहा है कि इस बैठक में सीएम को लेकर बड़ा फैसला हो सकता है। 

सीएम पद के दावेदार 

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में 70 में से 47 सीटें जीतने वाली बीजेपी में मुख्यमंत्री पद के कई दावेदार हैं। सीटिंग सीएम पुष्कर सिंह धामी की हार ने कई नेताओं की किस्मत खोल दी है। लिहाजा ऐसे नेता अपना पूरा जोड़ लगा रहे हैं। हालांकि बीजेपी ने अब तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं। अपने फैसले को लेकर अक्सर चौकाने वाली बीजेपी ने होली के एक दिन बाद यानि 20 मार्च को नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक बुलाई है, इस दौरान केंद्रीय पर्यवेक्षक भी मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि इस दौरान बीजेपी आलाकमान का फरमान बीजेपी विधायकों को केंद्रीय पर्यवेक्षकों द्वारा बताया जाएगा। 

धामी को मिल सकता है मौका 

सीटिंग सीएम पुष्कर सिंह धामी को भले ही खटीमा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी से हार का सामना करना पड़ा हो। लेकिन पार्टी हलकों में उनकी दावेदारी मजबूत मानी जा रही है। केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और उत्तराखंड के पूर्व सीएम और महाराष्ट्र के मौजूदा गवर्नर भगतसिंह कोश्यारी के साथ उनके बेहतर संबंध उनका सबसे मजबूत पक्ष है। इसके अलावा बीजेपी के 5 – 6 विधायकों ने उनके लिए अपनी सीट छोड़ने का ऐलान कर इस ओर बड़ा संकेत भी दे दिया है। 

भव्य होगा शपथग्रहण 

इस बीच राज्य में बीजेपी की नई सरकार के शपथग्रहण को लेकर तैयारियां जोरों पर है। बीजेपी के सूत्रों के मुताबिक इसबार शपथग्रहण भव्य होगा। इसमें तमाम भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शिरकत करेंगे। इसके अलावा राज्य के जिलों और संभाओं में कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। इसके लिए पार्टी पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं। 

Tags:    

Similar News