Uttarakhand News: सीएम धामी ने किया निःशुल्क पैथोलॉजी जांच योजना का शुभारंभ, जनता को समर्पित

Uttarakhand News: आज सीएम धामी ने राजधानी देहरादून स्थित कोरोनेशन जिला चिकित्सालय निःशुल्क पैथोलॉजी जांच योजना का शुभारंक किया।

Report :  Ambesh Bajpai
Published By :  Shreya
Update:2021-08-17 22:49 IST

सीएम धामी फीता काटते हुए (फोटो साभार- ट्विटर)

Uttarakhand News: राज्य में सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में निरन्तर विस्तार किया जा रहा है। इसी क्रम में आज राजधानी देहरादून स्थित कोरोनेशन जिला चिकित्सालय निःशुल्क पैथोलॉजी जांच योजना का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने शुभारम्भ कर जनता को समर्पित किया। वित्तीय वर्ष 2021-22 के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा इस योजना को संचालित करने के लिए 5 करोड़ रूपये के बजट का प्राविधान किया गया है। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत, सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी, स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ0 तृप्ति बहुगुणा, राजपुर विधायक खजान दास भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने कहा राज्य सरकार का प्रयास है कि निःशुल्क जांच योजना का लाभ समाज के अन्तिम छोर पर खड़े लोगों तक पहुॅचे और जो लोग धन अभाव में अपनी जांचे नहीं करा पाते थे, उनको इस सुविधा का लाभ मिले।

दिसम्बर तक शत प्रतिशत कोविड वैक्सीनैशन - मुख्यमंत्री

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं की मजबूती पर विशेष ध्यान दे रही है और स्वास्थ्य क्षेत्र में तेजी से सुधार हो रहा है। श्री धामी ने बताया कि प्रदेश में 72 प्रतिशत लोगों को कोविड वैक्सीनेशन की पहली डोज लगायी जा चुकी है जबकि 23 प्रतिशत लोग दूसरी डोज भी लगवा चुके है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि आगामी दिसम्बर माह तक राज्य में शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण का कार्य पूरा कर लिया जाए। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में पिछले सात सालों में केन्द्र सरकार से प्रदेश को हर क्षेत्र में संभव मदद मिली है। उनकी प्रेरणा से राज्य सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मूल मंत्र पर कार्य कर रही है।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा राज्य में निःशुल्क जांच योजना सरकार की एक अच्छी पहल है और सभी को इस योजना का लाभ मिलेगा। इस योजना के प्रसार-प्रसार के लिए भी सभी जिलों में कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। उन्होंने बताया कि राज्य में अटल आयुष्मान योजना के तहत सभी परिवारों को 5 लाख रूपये तक का निःशुल्क उपचार प्रदान किया जा रहा है और अब-तक लगभग 3 लाख से अधिक लोगों को मुफ्त ईलाज की सुविधा प्रदान की जा चुकी है। निशुल्क जांच योजना के तहत मरीजों को 24X7 जांच सुविधा मिलेगी।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सहयोग से राज्य के प्रमुख जिला/उप जिला चिकित्सालयों के साथ-साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर चरणबद्ध तरीके से निःशुल्क जांच योजना आज से शुरू की गयी है। इस योजना के तहत मरीजों को उपचार के दौरान डायग्नोस्टिक व जांच सम्बन्धित सुविधाएं निःशुल्क मिलेगी। इस योजना के तहत 24X7 आई0पी0डी0, ओ0पी0डी0 और इमरजेन्सी में आने वाले मरीजों को पैथोलॉजी जांच की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।

योजना पहले चरण में 6 जिलों की 38 और दूसरे चरण में शेष जिलों की 32 चिकित्सा इकाइयों पर चरणबद्ध तरीके से लागू किया जायेगा। योजना के प्रथम चरण में निःशुल्क जांच की सुविधा राज्य के 6 जिलों जनपदों अल्मोड़ा, टिहरी, देहरादून, नैनीताल, हरिद्वार व ऊधमसिंह नगर के 38 जिला/उप जिला चिकित्सालयों के साथ-साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर चरणबद्ध तरीके से शुरू की जायेगी। इसके बाद दूसरे चरण में राज्य के शेष जिलों की 32 चिकित्सा इकाईयों पर यह सुविधा शुरू होगी।

(फोटो साभार- ट्विटर)

कितने प्रकार की पैथोलॉजिकल जांचें शामिल?

इस योजना का क्रियान्वयन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा लोक निजी सहभागिता से किया जा रहा है। निःशुल्क जांच योजना के अन्तर्गत 2 सौ 7 प्रकार की पैथोलॉजिकल जांच को शामिल किया गया है, जिससे सरकारी अस्पतालों में पैथोलॉजी सुविधाओं को मजबूती मिलेगी।

स्टैंडर्ड डायग्नोस्टिक प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा सुनिश्चित

इस योजना के तहत सेवा प्रदाता संपादित अनुबन्ध के अनुसार लैब/ प्रयोगशाला हब मॉडल के तहत कार्य करेगी। जिसे कलेक्शन सेंटर, टेस्टिंग सेंटर या स्पोक कलेक्शन सेंटर मॉडल के रूप में क्रियान्वित किया जायेगा। इसके साथ ही लैब द्वारा की जाने वाली समस्त जांचों, तकनीशियन/पैथोलॉजिस्ट एवं अन्य मानव संसाधन के संबंध में एन0ए0बी0एल0 गाईडलाईन/एस0ओ0पी0 का अनुपालन करना आवश्यक किया गया है। पैथोलॉजी सैम्पल जांच रिपोर्ट के संबंध में आन्तरिक एवं बाह्य गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सेवा प्रदाता द्वारा स्टैंडर्ड डायग्नोस्टिक प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित किया जायेगा। 

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News